Connect with us

बॉलीवुड न्यूज

एक्टर मयंक दुबे का फ़िल्मों में बढ़ता जलवा

Published

on

मुम्बई ।लॉक डाउन के बाद जब से सिनेमा इंडस्ट्री पटरी पर वापस लौटी है, तब से ऐसे कई स्टार हैं, जिनके हिस्से में आज एक से बढ़कर एक फिल्में आ गई हैं। वैसी ही एक भोजपुरी के उभरते  अभिनेता मयंक दुबे हैं, जिनके पास आज फिल्मों की लाइन लगी हुई।फरवरी21 से इनके पास चार  माह तक डेट नही बची ,इसको लेकर मयंक संतुस्ट  भी हैं और कहते  हैं कि वे लकी हैं, क्योंकि उनका काम निर्माता – निर्देशकों को पसंद आ रहा है। साथ ही इनके काम के प्रति जुनून की वजह से ही उनके पास आज दर्जन भर भोजपुरी तथा तीन हिंदी फिल्में भी है मयंक का कहना है  जितनी फ़िल्म साइन किया है उनकी  सूटिंग इसी वर्ष पूरी करेगे एक तरह से 2021में भोजपुरी के सबसे व्यस्त अभिनेता मयंक दुबे साबित होंगे ,आज इनके पास नवम्बर तक डेट फिक्स है ।   

मयंक दुबे यूपी के अयोध्या  जिले के  रहने वाले  हैं, लेकिन उनका पालन लखनऊ में हुया, पिता शशि नाथ दुबे राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकारों में गिने जाते है ।

Advertisement

मयंक ने एल एल बी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्रकारिता की सुरुआत भी पिता के साथ मिलकर किया , पर बचपन से अभिनय करना चाहते थे इसी क्रम में पत्रकारिता के साथ माया नगरी में भीअपनेअभिनय के  ख्वाब पूरे करने आ गए  , 

मयंक दुबे  बचपन से ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहते थे,लेकिन तब यह इतना आसान नहीं था। लेकिन अपने मजबूत इरादों के साथ लगे रहे,अवसर मिला  उत्तर प्रदेश सरकार की  फ़िल्म बधु की नीति  से,इसी से प्रेरित हो मयंक दुबे ने अभिनय करने का इरादा मजबूत किया  और फिर अपना स्ट्रगल शुरू किया। कड़ी  मेहनत करने के बाद आखिरकार उन्हें फ़िल्में मिलने लगी।उनकी पहली फ़िल्म  ,परवाज़, को फ़िल्म बंधु (उत्तर प्रदेश सरकार )ने पास किया, जिसके बाद उनके पास फिल्मो की लाइन लग गई ।इसके बाद मयंक दुबे ने  कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उनके पास कई हिंदी तथाभोजपुरी  फिल्में हैं। 

फिलहाल तो वे अभी निर्माता  जसवंत कुमार जिन्होंने पवन सिंह को लेकर ,वांटेड, तथा ,सरकार राज ,बनाया था कि फ़िल्म ,जनता दरबार, में मयंक दुबे आ रहे है,इसके अलावा निर्माता अभिनेता  संग्राम सिंह की फ़िल्म ,इश्क नचाये बीच बाजार , तथा निर्माता उपेंद्र यादव की फ़िल्म” एंटी रोमियो स्क्वाड” आदि में भी आ रहे है ।इसके अलावा कई हिन्दी फ़िल्में है जिसमें प्रमुख पुरबिया,चकोरी,फरेबी इश्क ,आदि भी  साइन किया है । खासकर लगभग एक दर्जन फिल्मो पर काम चल रहा है सूटिंग के समय मयंक के अभिनय  को सबों ने सराहा। 

जहा कहा जाता है कि भोजपुरी के अभिनेता का ठप्पा लग जाता है तो हिंदी फिल्म नही मिलती पर इसे मयंक दुबे ने गलत साबित कर दिया भोजपुरी के साथ हिंदी   फ़िल्म  में भी नज़र आने वाले है मयंक ,इसके अलावा दो बेब सीरीज को भी साइन किया  जिसमें  बेहद अहम किरदार कर रहे है । इतना ही नहीं मयंक दुबे  इन दिनों कई फ़िल्म साइन कर उन  फिल्मों की शूटिंग करने वाले  हैं, मयंक  की माने तो इन फिल्मों के अलावा भी उनके पास और कई हिन्दी तथा भोजपुरी  फिल्मों के ऑफर हैं, जिसकी जानकारी भी वे जल्द साझा करेंगे।

आप को बता दू की मयंक दुबे  पवन सिंह ,खेसारी लाल यादव , मनोज आर पांडेय,संग्राम सिंह ,उपेंद्र यादव , के साथ वाली फिल्म साइन कर चुके है जिनकी घोषणा जल्द होने वाली है ।

Advertisement
WhatsApp%2BImage%2B2021 01 30%2Bat%2B15.50.31

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बॉलीवुड न्यूज

‘मुंबई ग्लोबल’ का २२वां पुरस्कार सम्मान समारोह ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ सफलतापूर्वक संपन्न

Published

on

WhatsApp Image 2024 12 01 at 11.46.03
मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित २२वें पुरस्कार/ सम्मान समारोह में ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ गत् दिनों मुक्ति कल्चरल हॉल, मॉडल टाउन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रख्यात चिकित्सक, कलाकार और समाजसेवी डॉ० अजय सहाय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिजीत राणे थे। वरिष्ठ पार्श्व गायक उदित नारायण, एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार, डायरेक्टर रुमी जाफरी, एक्टर दीपक पाराशर और अर्जुमन मुग़ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कला, विज्ञान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जानेवाला यह अवार्ड ‘मुंबई ग्लोबल’ पत्र समूह के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जाता है। व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय रहे वरिष्ठ फ़िल्म प्रचारक, फिल्म पब्लिसिस्ट और फ़िल्म निर्माता पुनीत खरे
‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ से सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं –
निर्देशक नीरज सहाय व आर पी शर्मा, पॉप सिंगर गोल्डकिंग बलजीत सिंह व नितिन रॉक्स, सिंगर एक्टर नितिन राजपूत, एक्टर कमाल मलिक व रवि यादव, एक्टर मॉडल रिविका मणि व काजल सोलंकी, एक्ट्रेस हिमानी पाठक, डांस डायरेक्टर नेहा कोरे, मॉडल एक्ट्रेस सना खान, लीना कपूर, पूजा पांडेय, स्वागता बोस तथा मॉडल बिजनेस वूमन ज़ाहिरा शेख व रेणुका चौगले तथा बिजनेस वूमन व अभिनेत्री सुनीता बावा। इनके अतिरिक्त अंक ज्योतिष विशेषज्ञा रवीन्दर के कौर और बाल कलाकार ध्रुव राज चंद्रन।
इनके अलावा फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती व रितु गोयल तथा हिन्दुस्तानी रत्न अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर प्रह्वि पाठक के नाम भी शुमार हैं। कुछ अन्य लोग जो सम्मानित हुए, उनमें प्रमुख हैं -+ मोहन शिंदे, शहनाज़ खान, लवकुश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश निर्वाण, वैष्णवी निकम और डॉ० वैभव अंढारे।
इसी मंच पर कुछ सुंदरियों को मिस एवं मिसेज का क्राउन पहनाया गया। मिस हिन्दुस्तानी गोल्ड विनर सपना सिंह बनीं। डिंपल क्वीन शिखा को मिस ग्लोबल इंडिया प्लैटिनम विनर तो प्रियंका डे को मिस ग्लोबल इंडिया डायमंड का ताज पहनाया गया। जयश्री पाटिल मिसेज ग्लोबल इंडिया चुनी गई।
रनवे मॉडल के रूप में सम्मानित युवतियों के नाम हैं – पूजा राव, अन्नू सिंह, रुखसार खान और एरम सामी।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

Delhi Bus Trailer: दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिला देगी फिल्म, एक्टर ताहिर कमाल बोले- सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए……………………………….

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 24 at 15.18.12

मुंबई 24 नवंबर 2024 !16 दिसंबर 2012 की एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ जिस तरीके से दरिंदगी की गई। उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया। बतादें कि यह फिल्म पिछले 6 वर्षों से सेंसर में फंसी थी। अब इसे सेंसर ने पास कर दिया है।

फिल्म दिल्ली बस’ उसी घटना की याद दिलाती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।1 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर निर्भया कांड की याद आ जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रात में एक कपल दिल्ली की सड़क पर
बाइक खराब हो गई है। वे दूसरे साधन की तलाश करते हैं। इसी दौरान उन्हें एक ऑटो रिक्शा वाला मिलता है, लेकिन ऑटो रिक्शा वाला ठंड का बहाना बनाकर उन्हें ले जाने से मना कर देता है। इसके बाद एक बस उन्हें खुद ही रोककर लिफ्ट देती है, जिसमें पहले से 6 लोग मौजूद रहते हैं। बस में युवती को देख वे बेकाबू हो जाते हैं, इसके बाद वो दरिंदे इस विभत्स घटना को अंजाम दे देते हैं।

शरीक मिन्हाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी के अलावा ताहिर कमाल खान ,अंजन श्रीवास्तव, आज़ाद हुसैन, दिव्या सिंह ,जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा की प्रमुख भूमिका है।

फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा- यह फिल्म उस लड़की को श्रद्धांजलि है जो 2012 में हुए बर्बर गैंगरेप के बाद पूरे देश में निर्भया के रूप में जानी गई। इस फिल्म हम निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे। निर्भया ने अपनी जिंदगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। हम उसे इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम समाज में बदलावा लाना चाहते हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और समस्याओं को उजागर करना चाहते हैं।

Advertisement

फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर ताहिर कमाल खान ने कहा- इस फिल्म के माध्यम से हमने सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। हमने इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। अब फिल्म को 6 साल के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिला है।

इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, सह-निर्माता तारिक खान हैं। फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

नागा चैतन्य को जन्मदिन के अवसर पर टीम तंडेल* ने जारी किया नया पोस्टर

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 23 at 14.40.14

युवा सम्राट नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेलइस समय चर्चा का विषय बनी हुई है,फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित यह गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है ,तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।

नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। अपने हाथ में एक भारी लंगर पकड़े हुए, नागा चैतन्य एक भयंकर बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।

नागा चैतन्य घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक रॉ और खुरदुरे लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।

Advertisement

फ़िल्म तंडेल* 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.