बॉलीवुड न्यूज
योगेश त्रिपाठी को मिला एक शानदार फरी फ्रेंड!
योगेश त्रिपाठी को मिला एक शानदार फरी फ्रेंड!

Published
2 वर्ष agoon
By
न्यूज़ डेस्क
हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाने के लिये तैयार हो जाईये, क्योंकि एण्डटीवी का ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ अपने किरदारों को एक हास्यप्रद एवं अपारंपरिक स्थितियों के मजेदार सफर पर ले जाते हुये दर्शकों को खूब गुदगुदाता है। एक बार फिर, दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) मुसीबतों के जाल में फंसेंगे, जब एक अनापेक्षित खास मेहमान उनके घर आयेगा। इस नन्हें मेहमान का घर आगमन अव्यवस्थाओं और दुर्घटनाओं के साथ दर्शकों को खूब हंसायेगा और उन्हें यह जानने के लिये उत्सुक करेगा कि आगे क्या होने वाला है। योगेश त्रिपाठी ऊर्फ दरोगा हप्पू सिंह ने इस नये मजेदार ट्विस्ट के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘हमें अपने शो में नई एवं मजेदार कहानियों से अपने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन करते रहना पसंद है।लेकिन, इस बार हमारे शो में आने वाला नया किरदार दर्शकों को खूब हंसायेगा और साथ ही उनका मन भी मोह लेगा। इस मजेदार कहानी में, मेरा किरदार हप्पू सिनोफोबिया का शिकार है। इसमें इंसान को कुत्तों से डर लगने लगता है और हप्पू के मन में यह डर उसके पिछले अनुभवों के कारण बैठा हुआ है। कमिश्नर (किशोर भानुशाली) छुट्टियों पर जाने की योजना बनाते हैं और अपने शरारती डाॅग राजू को संभालने की जिम्मेदारी हप्पू को सौंपते हैं। हप्पू, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और कैट (गजल सूद) के अलावा घर में सभी लोगों को राजू का साथ बहुत पसंद आ रहा है। हप्पू अब बेनी (विष्वनाथ चटर्जी) से राजू को उसके के घर रखने का अनुरोध करता है। लेकिन बिमलेश (सपना सिकरवार) मना कर देती है। हप्पू के पास खुद ही राजू की देखभाल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। थोड़े ही वक्त में ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आज़ाद) को राजू से प्यार हो जाता है और कमिश्नर की वापसी के बाद वे राजू को अलविदा कहने के लिये तैयार नहीं हैं। वे राजू को छुपाने की योजना बनाते हैं और उसे सुरक्षित रखने के लिये दयालु स्वभाव के एक भिखारी को सौंप देते हैं। बेचारे हप्पू को राजू के गायब होने के बारे में कुछ पता नहीं है और उसे कमिश्नर का गुस्सा झेलना पड़ता है। हप्पू को सबक सिखाने के लिये कमिश्नर उसे अपना पालतू बनाने का फैसला करता है, जब तक कि राजू न मिल जाए।’’
इस सीक्वेंस की शूटिंग का अनुभव बताते हुए, उन्होंने आगे कहाः ‘‘मुझे डाॅग्स बहुत पसंद हैं, इसलिए इस प्यारे जानवर के साथ शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया। इतना बढ़िया सह-कलाकार तो मुझे आज तक नहीं मिला था! (हंसते हैं) राजू अपनेआप में एक सुपरस्टार है, बहुत ही प्यारा और सावधानी से प्रशिक्षित किया हुआ। राजू के साथ शूटिंग धमाकेदार रही, उसमें चुनौती के साथ-साथ खुशियाँ भी थीं। हमने हर सीन की योजना बनाने में बड़ी मेहनत की और हमारी टीम में एक डाॅग ट्रेनर भी था, ताकि राजू का सबसे बढ़िया परफाॅर्मेंस सुनिश्चित हो सके। सेट पर उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे कि वह कोई राजा-महाराजा हो! हमने राजू को प्यार दिया, उसकी देखभाल की और वह क्रू में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले सदस्यों में से एक बन गया। तपती गर्मी से उसे बचाने के लिये उसका अपना एयर-कंडीशन्ड रूम था। हमारे डायरेक्टर और बाल कलाकार उस पर प्यार लुटाते रहे, उसके साथ अनगिनत तस्वीरें लीं और कई सारे मजाकिया रील्स बनाए। पालतू जानवरों के साथ शूटिंग हमेशा धमाकेदार होती है और राजू जैसा शानदार फरी फ्रेंड मिलने से ज्यादा खुशी मुझे और कहीं नहीं मिल सकती थी। वह सेट पर जो खुशी और हंसी लेकर आया, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। तो नाॅन-स्टाॅप हंसी और शरारतों के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि हप्पू अपने फरी फ्रेंड को खोजने और खुद को पालतू बनने से बचाने का हास्यप्रद सफर शुरू करने जा रहा है। इसका अंजाम देखने के लिये हमारे साथ बने रहिये और दिल खोलकर हंसने के लिये तैयार हो जाइये!’’
योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के रूप में देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!
You may like
बॉलीवुड न्यूज
‘मुंबई ग्लोबल’ का २२वां पुरस्कार सम्मान समारोह ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ सफलतापूर्वक संपन्न

Published
7 महीना agoon
दिसम्बर 9, 2024By
न्यूज़ डेस्क
मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित २२वें पुरस्कार/ सम्मान समारोह में ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ गत् दिनों मुक्ति कल्चरल हॉल, मॉडल टाउन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रख्यात चिकित्सक, कलाकार और समाजसेवी डॉ० अजय सहाय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिजीत राणे थे। वरिष्ठ पार्श्व गायक उदित नारायण, एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार, डायरेक्टर रुमी जाफरी, एक्टर दीपक पाराशर और अर्जुमन मुग़ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कला, विज्ञान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जानेवाला यह अवार्ड ‘मुंबई ग्लोबल’ पत्र समूह के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जाता है। व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय रहे वरिष्ठ फ़िल्म प्रचारक, फिल्म पब्लिसिस्ट और फ़िल्म निर्माता पुनीत खरे
‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ से सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं –
निर्देशक नीरज सहाय व आर पी शर्मा, पॉप सिंगर गोल्डकिंग बलजीत सिंह व नितिन रॉक्स, सिंगर एक्टर नितिन राजपूत, एक्टर कमाल मलिक व रवि यादव, एक्टर मॉडल रिविका मणि व काजल सोलंकी, एक्ट्रेस हिमानी पाठक, डांस डायरेक्टर नेहा कोरे, मॉडल एक्ट्रेस सना खान, लीना कपूर, पूजा पांडेय, स्वागता बोस तथा मॉडल बिजनेस वूमन ज़ाहिरा शेख व रेणुका चौगले तथा बिजनेस वूमन व अभिनेत्री सुनीता बावा। इनके अतिरिक्त अंक ज्योतिष विशेषज्ञा रवीन्दर के कौर और बाल कलाकार ध्रुव राज चंद्रन।
इनके अलावा फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती व रितु गोयल तथा हिन्दुस्तानी रत्न अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर प्रह्वि पाठक के नाम भी शुमार हैं। कुछ अन्य लोग जो सम्मानित हुए, उनमें प्रमुख हैं -+ मोहन शिंदे, शहनाज़ खान, लवकुश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश निर्वाण, वैष्णवी निकम और डॉ० वैभव अंढारे।
इसी मंच पर कुछ सुंदरियों को मिस एवं मिसेज का क्राउन पहनाया गया। मिस हिन्दुस्तानी गोल्ड विनर सपना सिंह बनीं। डिंपल क्वीन शिखा को मिस ग्लोबल इंडिया प्लैटिनम विनर तो प्रियंका डे को मिस ग्लोबल इंडिया डायमंड का ताज पहनाया गया। जयश्री पाटिल मिसेज ग्लोबल इंडिया चुनी गई।
रनवे मॉडल के रूप में सम्मानित युवतियों के नाम हैं – पूजा राव, अन्नू सिंह, रुखसार खान और एरम सामी।
बॉलीवुड न्यूज
Delhi Bus Trailer: दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिला देगी फिल्म, एक्टर ताहिर कमाल बोले- सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए……………………………….

Published
7 महीना agoon
नवम्बर 24, 2024By
न्यूज़ डेस्क
मुंबई 24 नवंबर 2024 !16 दिसंबर 2012 की एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ जिस तरीके से दरिंदगी की गई। उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया। बतादें कि यह फिल्म पिछले 6 वर्षों से सेंसर में फंसी थी। अब इसे सेंसर ने पास कर दिया है।
फिल्म दिल्ली बस’ उसी घटना की याद दिलाती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।1 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर निर्भया कांड की याद आ जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रात में एक कपल दिल्ली की सड़क पर
बाइक खराब हो गई है। वे दूसरे साधन की तलाश करते हैं। इसी दौरान उन्हें एक ऑटो रिक्शा वाला मिलता है, लेकिन ऑटो रिक्शा वाला ठंड का बहाना बनाकर उन्हें ले जाने से मना कर देता है। इसके बाद एक बस उन्हें खुद ही रोककर लिफ्ट देती है, जिसमें पहले से 6 लोग मौजूद रहते हैं। बस में युवती को देख वे बेकाबू हो जाते हैं, इसके बाद वो दरिंदे इस विभत्स घटना को अंजाम दे देते हैं।
शरीक मिन्हाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी के अलावा ताहिर कमाल खान ,अंजन श्रीवास्तव, आज़ाद हुसैन, दिव्या सिंह ,जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा की प्रमुख भूमिका है।
फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा- यह फिल्म उस लड़की को श्रद्धांजलि है जो 2012 में हुए बर्बर गैंगरेप के बाद पूरे देश में निर्भया के रूप में जानी गई। इस फिल्म हम निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे। निर्भया ने अपनी जिंदगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। हम उसे इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम समाज में बदलावा लाना चाहते हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और समस्याओं को उजागर करना चाहते हैं।
फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर ताहिर कमाल खान ने कहा- इस फिल्म के माध्यम से हमने सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। हमने इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। अब फिल्म को 6 साल के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिला है।
इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, सह-निर्माता तारिक खान हैं। फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
बॉलीवुड न्यूज
नागा चैतन्य को जन्मदिन के अवसर पर टीम तंडेल* ने जारी किया नया पोस्टर

Published
8 महीना agoon
नवम्बर 23, 2024By
न्यूज़ डेस्क
युवा सम्राट नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेलइस समय चर्चा का विषय बनी हुई है,फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित यह गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है ,तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।
नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। अपने हाथ में एक भारी लंगर पकड़े हुए, नागा चैतन्य एक भयंकर बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।
नागा चैतन्य घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक रॉ और खुरदुरे लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।
फ़िल्म तंडेल* 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।