Connect with us

बॉलीवुड न्यूज

हमेशा हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये | AndTv

Published

on

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हंसी किसी भी तरह के रोग के लिये सबसे अच्छी दवा होती है और यह तनाव से छुटकारा दिलाने का काम करती है। इसलिये हमेशा हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये! एण्डटीवी अपने हल्के-फुल्के और हास्यप्रद शोज के जरिये अपने दर्शकों के लिये ढेर सारी हंसी और मनोरंजन की खुराक लेकर आता है। इन शोज का प्रसारण रात 9ः30 बजे से रात 11ः00 बजे तक किया जाता है। हास्य से भरपूर मनोरंजन की शुरूआत होती है रात 9ः30 बजे ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के साथ, उसके बाद रात 10 बजे ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और रात 10ः30 बजे ‘भाबीजी घर पर है‘ का प्रसारण किया जाता है। इस वल्र्ड लाॅफ्टर डे पर इन शोज में काम कर रहे एण्डटीवी के कलकारों ने बताया कि अपने शोज के माध्यम से लोगों को हंसाने और परिवारों को एकसाथ लाने का मौका पाकर वे खुद को कितना सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘और भई क्या चल रहा है‘ की शांति मिश्रा यानी कि फरहाना फातिमा, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ऊर्फ योगेश त्रिपाठी और ‘भाबी जी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ऊर्फ आसिफ शेख। 
फरहाना फातिमा, जोकि एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में शांति मिश्रा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘ऐसा कहा जाता है कि लोगों को हंसाना कोई आसान काम नहीं होता है। यह बिल्कुल सच है, क्योंकि किसी को हंसाना एक गंभीर काम है और इसके लिये बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिये सिर्फ टेढ़े-मेढ़े चेहरे बनाना और हंसाने का हाव-भाव लेकर आना या डायलाॅग्स ही काफी नहीं होते, बल्कि संवादों को उतनी ही शिद्दत के साथ बोलना और काॅमिक टाइमिंग भी बहुत जरूरी होती है। इन चुनौतीपूर्ण समय में, मैं वाकई में खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे हमारे शो ‘और भई क्या चल रहा है‘ के माध्यम से हंसी के पल देकर लोगों की जिंदगी में एक छोटा सा बदलाव लाने का मौका मिला। बतौर कलाकार, इससे हमें काफी संतुष्टि मिलती है और अपने विभिन्न सीन्स और डायलाॅग्स के जरिये दर्शकों को हंसाकर हमें आनंद भी मिलता है। यह हमारे और उनके दोनों के लिये तनाव भगाने के माध्यम के रूप में काम करता है। ऐसा माना जाता है कि स्वस्थ और सुखद जीवन के लिये हंसना एक सबसे बेहतर उपाय है। इसलिये हर दिन हंसते रहिये और अपने आस-पास के लोगों को भी हंसाते रहिये। मेरी तरफ से सभी लोगों को विश्व हास्य दिवस (वल्र्ड लाॅफ्टर डे) की ढेरों शुभकामनायें। मस्ती, मजाक और हास्य की अपनी दैनिक खुराक के लिये हमारा शो देखते रहिये।‘‘ 
योगेश त्रिपाठी ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू के उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘रोजाना की समस्याओं में हास्य ढूंढना एक सुखद जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका होता है। यह हमें हल्के-फुल्के पल ही नहीं देता, बल्कि तनावपूर्ण स्थितियों से भी बाहर निकालता है। मेरे पास अक्सर यह सवाल आता है कि लोगों को हंसाने का काम जरूर आसान होना चाहिये और मेरा जवाब होता है, बिल्कुल नहीं। लोगों को हंसाना सबसे मुश्किल काम है। मैं जब भी सेट पर अपनी लाइंस की प्रैक्टिस करता हूं, तो खुद से पूछता हूं कि ‘क्या यह मेरे दर्शकों को हंसायेगा? क्या उन्हें हंसाने के लिये यह काफी होगा?‘‘ दिन भर काम करने के बाद हर कोई तनाव को दूर भगाकर खुशी के दो पल बिताना चाहता है। इसलिये हमारे ऊपर उन्हें हर दिन हंसाने की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। और अपने शो के माध्यम से हमारे दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर कर हमें बहुत खुशी होती है। हमें बहुत अच्छा लगता है जब वो हमें बताते हैं कि उन्हें किस सीन ने सबसे ज्यादा हंसाया या कौन सा एक्सप्रेशन अथवा डायलाॅग उन्हें सबसे ज्यादा मजेदार लगा। मुझे बहुत गर्व होता है, जब मैं कहीं जाता हूं और लोग मुझे मेरे हप्पू वाले अंदाज में उन्हें हंसाने के लिये कहते हैं और मुझे ‘अरे दादा‘‘ बोलना अच्छा लगता है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मैं हमारे दर्शकों को ऐसे मजेदार पल दे पा रहा हूं। वल्र्ड लाॅफ्टर डे हमें याद दिलाता है कि हमें हंसने का कोई भी मौका कभी नहीं गंवाना चाहिये, ताकि हम अपनी जिंदगी में कुछ और साल जोड़ पायें। इसलिये, हमेशा हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये!‘‘ 
आसिफ शेख, जोकि ‘भाबीजी घर पर है‘ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘ऐसा अक्सर कहा जाता है कि हंसने से समस्या का समाधान भले न हो पाये, लेकिन यह आपको थोड़ी देर के लिये मानसिक सूकून तो देता ही है, ताकि आप स्पष्ट तरीके से सोच पायें कि आपको उस समस्या का समाधान कैसे करना है। एक कलाकार के रूप में मुझे लगता है कि एक दर्शक को हंसाना सबसे मुश्किल काम है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं कई सालों से यह काम करता आ रहा हूं। हर कलाकार का सपना होता है कि उसे कोई बेहतरीन शो और किरदार मिले। हालांकि, यह वाकई में बहुत अच्छा अनुभव होता है, जब आपका किरदार या शो दर्शकों की जिंदगी में एक छोटा सा भी बदलाव लेकर आता है, जैसे कि जब आप कुछ बोलते हैं, तो उन्हें हंसी आती है। ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मैंने अब तक 350 से भी ज्यादा किरदार निभाये हैं और उन किरदारों के माध्यम से दर्शकों को हंसाना मेरे लिये बेहद संतोषप्रद और आनंददायक अनुभव है। मुझे खुशी है कि हमारे दर्शकों ने इन किरदारों को सराहा और उनका भरपूर आनंद उठाया, और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। दूसरों को खुशी बांटने का जरिया बनना मेरे लिये खुशकिस्मती की बात है। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि यदि कोई किसी को सबसे अनमोल तोहफा दे सकता है, तो वह है उसे दिल खोलकर हंसाना। इसलिये हमेशा हंसते रहिये और हंसाते रहिये! सभी लोगों को विश्व हास्य दिवस की ढेरों शुभकामनायें!‘‘ 
साढ़े नौ से ग्यारह नाॅन-स्टाॅप हंसी और मनोरंजन का आनंद उठाइए और देखिए ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन-पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबी जी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बॉलीवुड न्यूज

‘मुंबई ग्लोबल’ का २२वां पुरस्कार सम्मान समारोह ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ सफलतापूर्वक संपन्न

Published

on

WhatsApp Image 2024 12 01 at 11.46.03
मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित २२वें पुरस्कार/ सम्मान समारोह में ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ गत् दिनों मुक्ति कल्चरल हॉल, मॉडल टाउन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रख्यात चिकित्सक, कलाकार और समाजसेवी डॉ० अजय सहाय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिजीत राणे थे। वरिष्ठ पार्श्व गायक उदित नारायण, एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार, डायरेक्टर रुमी जाफरी, एक्टर दीपक पाराशर और अर्जुमन मुग़ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कला, विज्ञान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जानेवाला यह अवार्ड ‘मुंबई ग्लोबल’ पत्र समूह के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जाता है। व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय रहे वरिष्ठ फ़िल्म प्रचारक, फिल्म पब्लिसिस्ट और फ़िल्म निर्माता पुनीत खरे
‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ से सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं –
निर्देशक नीरज सहाय व आर पी शर्मा, पॉप सिंगर गोल्डकिंग बलजीत सिंह व नितिन रॉक्स, सिंगर एक्टर नितिन राजपूत, एक्टर कमाल मलिक व रवि यादव, एक्टर मॉडल रिविका मणि व काजल सोलंकी, एक्ट्रेस हिमानी पाठक, डांस डायरेक्टर नेहा कोरे, मॉडल एक्ट्रेस सना खान, लीना कपूर, पूजा पांडेय, स्वागता बोस तथा मॉडल बिजनेस वूमन ज़ाहिरा शेख व रेणुका चौगले तथा बिजनेस वूमन व अभिनेत्री सुनीता बावा। इनके अतिरिक्त अंक ज्योतिष विशेषज्ञा रवीन्दर के कौर और बाल कलाकार ध्रुव राज चंद्रन।
इनके अलावा फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती व रितु गोयल तथा हिन्दुस्तानी रत्न अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर प्रह्वि पाठक के नाम भी शुमार हैं। कुछ अन्य लोग जो सम्मानित हुए, उनमें प्रमुख हैं -+ मोहन शिंदे, शहनाज़ खान, लवकुश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश निर्वाण, वैष्णवी निकम और डॉ० वैभव अंढारे।
इसी मंच पर कुछ सुंदरियों को मिस एवं मिसेज का क्राउन पहनाया गया। मिस हिन्दुस्तानी गोल्ड विनर सपना सिंह बनीं। डिंपल क्वीन शिखा को मिस ग्लोबल इंडिया प्लैटिनम विनर तो प्रियंका डे को मिस ग्लोबल इंडिया डायमंड का ताज पहनाया गया। जयश्री पाटिल मिसेज ग्लोबल इंडिया चुनी गई।
रनवे मॉडल के रूप में सम्मानित युवतियों के नाम हैं – पूजा राव, अन्नू सिंह, रुखसार खान और एरम सामी।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

Delhi Bus Trailer: दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिला देगी फिल्म, एक्टर ताहिर कमाल बोले- सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए……………………………….

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 24 at 15.18.12

मुंबई 24 नवंबर 2024 !16 दिसंबर 2012 की एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ जिस तरीके से दरिंदगी की गई। उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया। बतादें कि यह फिल्म पिछले 6 वर्षों से सेंसर में फंसी थी। अब इसे सेंसर ने पास कर दिया है।

फिल्म दिल्ली बस’ उसी घटना की याद दिलाती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।1 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर निर्भया कांड की याद आ जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रात में एक कपल दिल्ली की सड़क पर
बाइक खराब हो गई है। वे दूसरे साधन की तलाश करते हैं। इसी दौरान उन्हें एक ऑटो रिक्शा वाला मिलता है, लेकिन ऑटो रिक्शा वाला ठंड का बहाना बनाकर उन्हें ले जाने से मना कर देता है। इसके बाद एक बस उन्हें खुद ही रोककर लिफ्ट देती है, जिसमें पहले से 6 लोग मौजूद रहते हैं। बस में युवती को देख वे बेकाबू हो जाते हैं, इसके बाद वो दरिंदे इस विभत्स घटना को अंजाम दे देते हैं।

शरीक मिन्हाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी के अलावा ताहिर कमाल खान ,अंजन श्रीवास्तव, आज़ाद हुसैन, दिव्या सिंह ,जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा की प्रमुख भूमिका है।

फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा- यह फिल्म उस लड़की को श्रद्धांजलि है जो 2012 में हुए बर्बर गैंगरेप के बाद पूरे देश में निर्भया के रूप में जानी गई। इस फिल्म हम निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे। निर्भया ने अपनी जिंदगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। हम उसे इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम समाज में बदलावा लाना चाहते हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और समस्याओं को उजागर करना चाहते हैं।

Advertisement

फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर ताहिर कमाल खान ने कहा- इस फिल्म के माध्यम से हमने सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। हमने इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। अब फिल्म को 6 साल के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिला है।

इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, सह-निर्माता तारिक खान हैं। फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

नागा चैतन्य को जन्मदिन के अवसर पर टीम तंडेल* ने जारी किया नया पोस्टर

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 23 at 14.40.14

युवा सम्राट नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेलइस समय चर्चा का विषय बनी हुई है,फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित यह गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है ,तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।

नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। अपने हाथ में एक भारी लंगर पकड़े हुए, नागा चैतन्य एक भयंकर बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।

नागा चैतन्य घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक रॉ और खुरदुरे लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।

Advertisement

फ़िल्म तंडेल* 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.