भोजपुरी न्यूज़
भोजपुरिया शो मैन प्रदीप के शर्मा की फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का ट्रेलर आउट, जल्द रिलीज होगी फिल्म
भोजपुरिया शो मैन प्रदीप के शर्मा की फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का ट्रेलर आउट, जल्द रिलीज होगी फिल्म

Published
2 वर्ष agoon
By
न्यूज़ डेस्क
भोजपुरिया शो मैन प्रदीप के शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर आउट हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता कुणाल सिंह, अभिनेत्री श्रुति राव और आकाश सिंह यादव की तिकड़ी का जलवा देखने को मिल रहा है। यह फिल्म महिला प्रधान है और यह बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के उस सपने पर आधारित फिल्म है, जो चाहता है कि उसकी बिटिया पढ़ लिख कर अफसर बने। लेकिन गरीबी और मुफलिसी में उस पिता के मन मस्तिष्क पर बेटी को अच्छे जगह पर न पढ़ा पाने की मजबूरी से क्या बीतती है, वह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
लिंक :
बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत व प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत प्रोड्यूसर अनीता शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म ‘अफसर बिटिया’ का ट्रेलर इस फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करता है, जो ‘एंटर10 रंगीला’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी जितनी रोचक है, ट्रेलर में कलाकारों की अदाकारी भी कहानी के भाव को जीवंत करती नजर आई है। पूरी फिल्म कैसी होगी इसके लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा। लेकिन फिलहाल ट्रेलर इस फिल्म को देखने की अपील करता नजर आ रहा है। फिल्म को लेकर प्रदीप के शर्मा ने बताया कि ”अफसर बिटिया’ मेरी अब तक की सभी फिल्मों से अलग है। इस फिल्म में श्रुति राव एक सशक्त भूमिका में है। बाकी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किए हैं। मैं हर बार ऐसी फिल्मों का निर्माण करने की कोशिश करता हूं, जिससे भोजपुरी सिनेमा स्तर और ऊपर उठे।’ मैंने जो सिनेमा बनाया हैं उसमें ‘डमरू’, ‘राजतिलक’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘आशिकी’, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ जैसी मेरी फिल्में हैं, जिसे मैंने हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया है। ये सारी फिल्में एक दूसरे से अलग और नायाब थी। अब ‘डार्लिंग’, ‘अफसर बिटिया’ तैयार है, जो जल्द ही रिलीज होगा।
बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत इस फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं। निर्देशक राकेश त्रिपाठी, कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं। कथा, पटकथा, संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर एवं धरम हिन्दुस्तानी, संगीतकार मधुकर आनंद, डीओपी विजय मंडल हैं। संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रामबाबू ठाकुर का है। पोस्ट प्रोडक्शन ऑडियो लैब में किया गया है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, वेश भूषा नानू फैशन डिजाईनर का है। प्रोमो उमेश मिश्रा ने बनाया है। प्रोडक्शन हेड गौरव पटेल, प्रचारक रंजन सिन्हा एवं रामचंद्र यादव हैं। फिल्म में कुणाल सिंह, श्रुति राव, आकाश सिंह यादव, प्रकाश जैस, मोना रे, बीना पांडेय और प्रदीप के शर्मा सहित कई कलाकार हैं
You may like
भोजपुरी न्यूज़
प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के मौके पर पूरी फिल्म ”इश्क़” देखे सिर्फ एंटरटेन रंगीला पे।

Published
7 महीना agoon
दिसम्बर 9, 2024By
न्यूज़ डेस्क
युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के शुभ औसर पर साईदीप फिल्म्स प्रजेंट के बैनर तले बनी निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की भोजपुरी फिल्म फ़िल्म ”इश्क़” पूरी फिल्म देखे सिर्फ एंटरटेन रंगीला यू टूब चैनल पर। प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ काजला राघवानी का जबरदस्त गाने एक से बढ़कर एक गाने आप लोगो को मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 9 दिसंबर 2024 प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के अवसर पर यह फिल्म एंटरटेन रंगीला यू टूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी। निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की ब्लॉक बॉस्टर भोजपुरी फिल्म ”इश्क़” रोमांस के साथ साथ पूरी तरफ एक्शन से भरपूर फिल्म सभी को पसंद आएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस को खुद राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है।
भोजपुरी फिल्म इश्क़ के स्टार कास्ट: प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत और राज प्रेमी है। निर्देशक, निर्माता और लेखक: राजकुमार आर पांडेय,सह-निर्माता: कृष्णा आर पांडेय, अंतरा पांडेय, आरना आर पांडेय,गीतकार: राजकुमार आर पांडेय, सुमित सिंह चंद्रवंशी,संगीत: राजकुमार आर पांडेय,छायांकन : महेश वैंकेट,संकलन : गुरजंट सिंह,एक्शन : प्रदीप खड़का,नृत्य: पप्पू खनना और कानू मुखर्जी,कला: नजीर शेख आदि है।
भोजपुरी न्यूज़
बिहार के प्राचीन परम्परा लौंडा नाच को फ़िल्म ”झंझारपुर” में दिखाया गया है – अपूर्वा दत्ता

Published
7 महीना agoon
नवम्बर 28, 2024By
न्यूज़ डेस्क
मुंबई - पटना 25 नवंबर 2024 । बॉलीवुड फिल्मों की ग्लैमरस बंगाली बाला अभिनेत्री अपूर्वा दत्ता की फ़िल्म ''झंझारपुर'' रीलीजिंग के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में बिहार की एक बेहद पुरातन संस्कृति को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है । इस फ़िल्म के जरिये बिहार की समृद्ध विरासत का नमूना पूरी दुनिया के सामने आने वाला है । अपूर्वा दत्ता इस फ़िल्म में अहम् भूमिका निभा रही हैं । इसके पहले भी अपूर्वा ने अपने अभिनय के जरिये कई फिल्मों में सशक्त प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है । पिछले दिनों एनएफडीसी के फ़िल्म बाजार में फिल्म ''झंझारपुर'' का टीजर लॉन्च किया गया है ।
बिहार के निवासी नवीन चंद्र गणेश द्वारा निर्देशित फिल्म ''झंझारपुर'' जो बिहार के एक बेहद प्राचीन परम्परा लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतरती है। यह फिल्म बिहार की संस्कृति के पहचान को प्रदर्शित करने और दर्शकों को मोहित करने के लिए एक बेहतरीन मंच दुनिया के सामने प्रदान करेगी। इस फिल्म के माध्यम से बिहार के लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतारा गया है। फिल्म की कहानी बिहार के एक छोटे से गांव की है, जहां का लौंडा नाच बहुत मशहूर है।
अपूर्वा दत्ता अभिनीत इस फिल्म ''झंझारपुर'' की कहानी बिहार के एक छोटे से गाँव की पृष्ठभूमि और परिवेश पर आधारित है । इस फ़िल्म के जरिये अपूर्वा दत्ता अभिनय के एक अलग रूप को प्रदर्शित करते हुए नजर आएंगी । उन्होंने बताया कि फ़िल्म में उनका अभिनय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है और इसको पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है । फ़िल्म के निर्माता शशांक सुधाकरराव साव निर्मित इस फिल्म का निर्माण साव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है । इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार और मुंबई के खूबसूरत लोकेशनो में की गई है। फिल्म में कुल चार गाने है जिस का संगीत साईसामर्थ विवेक मुलाय ने दिया है।
''झंझारपुर'' फिल्म को 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है । यह जानकारी मुम्बई से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया । इस फिल्म के स्टार कास्ट है - अपूर्व दत्ता ,गौरव अम्बारे,ऐश्वर्या मनोहर,संजय कुमार सिंह , सुहास बंसोड़ ,विनोद सरोज। आर्यन रजक ,सुबोध आदि है।


भोजपुरी न्यूज़
गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Published
7 महीना agoon
नवम्बर 24, 2024By
न्यूज़ डेस्क
भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को अपनी सुरीली आवाज से मन मोह रही सिंगर गोल्डी यादव पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वह बिगेस्ट हिट सिंगर की लिस्ट में अपना नाम टॉप लेबल पर दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आवाज में गाया हुआ हर सांग श्रोताओं को खूब पसंद आता है। वहीं सोशल मीडिया क्वीन बंगाली बाला स्नेहा बकली अपने एक्टिंग और परफॉर्मेंस से सबके दिल की धड़कन बढ़ा देती है। उनका कातिल अदाओं से भरपूर जब भी कोई भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आती है तो उसे संगीतप्रेमी हाथोंहाथ लेते हैं और हिट बना देते हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और स्नेहा बकली की अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में मधुर गायकी और शानदार अदायगी का बहुत बढ़िया मेल देखने और सुनने को मिल रहा है। इस गाने में गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा शमाँ बांधा है कि मन झूम उठता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने पतली कमर से ऐसा डांस किया है कि लोग वाह वाह कहते नहीं थक रहे हैं। उनकी हुश्न और अदा का जादू सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने की मेकिंग, टेकिंग, कॉस्ट्यूम और लोकेशन पर बहुत ध्यान दिया जाता है, जोकि बहुत प्यारा लग रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा अपनी सहेलियों के साथ नाचते गाते नजर आ रही है और अपने पति को संबोधित करते हुए कह रही है कि
‘हमरा से राजा जी चलता टकरार हो, बहरा में रोजे तू लुटावत तारा प्यार हो, देखनी तू मैसेज कईले बाड़ा सेंड हो, अभियो सुधर जा हमार हसबैंड जी…’
लिंकः
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।