Connect with us

बॉक्स ऑफिस

आसिफ शेख ने वाराणसी में अपने पुरखों की हवेली में मनाई जाने वाली ईद के खूबसूरत लम्हों को याद किया

आसिफ शेख ने वाराणसी में अपने पुरखों की हवेली में मनाई जाने वाली ईद के खूबसूरत लम्हों को याद किया

Published

on

आसिफ शेख ने वाराणसी में अपने पुरखों की हवेली में मनाई जाने वाली ईद के खूबसूरत लम्हों को याद किया

एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा, यानि आसिफ शेख बहुत खुश हैं और ईद का त्यौहार मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने से लेकर अपने प्यारे परिवार और दोस्तों के साथ अनमोल पल बिताने तक, त्यौहार की हर तैयारी सावधानी से की गई है। आसिफ की गुजरी यादें ताजा हो जाती हैं, जब वे जीवंत शहर वाराणसी में अपने पुरखों के घर पर मनाई जाने वाली शानदार और यादगार ईद को याद करते हैं। ईद के त्यौहार को लेकर वह प्रसन्नता से कहते हैं, ‘‘छोटे कस्बों और शहरों मैं त्यौहारों का जादू ही अलग होता है! त्यौहार के दिन को सचमुच असाधारण बनाने के लिये पूरे दिल से जिस समर्पण के साथ कोशिशें की जाती हैं, उन्हें देखना अपनेआप में खुशी देता है। वाराणसी की मेरे दिल में खास जगह है, क्योंकि वह मेरे पैरेंट्स के पुरखों का घर है और मेरे पास हमारे प्यारे दादाजी की हवेली में होने वाले भव्य उत्सव की यादें हैं। हमारा बड़ा परिवार था और हम दूर-पास के रिश्तेदारों और दोस्तों का हार्दिक स्वागत करते थे और सैकड़ों लोग जमा हो जाते थे। पूरा दिन खाने-पीने में बीतता था और सुबह से लेकर शाम तक खूब सारा स्वादिष्ट खाना तैयार रहता था। हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें प्यार से ईदी देते थे और 1980 के दशक की वह प्यारी यादें मेरे दिलोदिमाग पर इस तरह छाई हैं कि मानो कल ही की बात हो। जश्न मनाने का तरीका बहुत बदल गया है, लेकिन एकजुटता और उत्सव का भाव अब भी वैसा ही उत्साह रखता है।’’

इस साल के जश्न के बारे में आसिफ शेख ने बताया, ‘‘त्यौहार मेरे दिल को असली खुशी से भर देते हैं! वे खुशियों और एकजुटता के अनमोल पल होते हैं, जब आप अपने प्रियजनों से मिलते हैं और मुँह में पानी लाने वाले व्यंजनों पर टूट पड़ते हैं। आने वाली ईद भी अलग नहीं होगी! मैं घर पर रहूंगा, अपने प्यारे परिवार और दोस्तों के साथ और हम शीर कुरमा और खुशबूदार बिरयानी का आनंद लेंगे। इतना ही नहीं! ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मेरे चहेते परिवार के बिना मेरे लिये कोई त्यौहार पूरा नहीं होता है। इस शो का सेट मेरा दूसरा घर बन गया है और पूरा क्रू मुझे मेरे बड़े परिवार की तरह लगता है। हर साल की तरह मैं उन्हें घर की बनी स्वादिष्ट बिरयानी का लुत्फ दूंगा, जिससे त्यौहार की खुशी और स्वाद बढ़ जाएगा। तो आइये, त्यौहार शुरू करते हैं!’’

आसिफ शेख को ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बॉक्स ऑफिस

ऐसे शुरू हुआ भारतीय टेलीविजन का एक नया युग, जहाँ भारतीय टेलीविजन की सशक्त महिलाओं ने शुरू किया एक नया दौर

ऐसे शुरू हुआ भारतीय टेलीविजन का एक नया युग, जहाँ भारतीय टेलीविजन की सशक्त महिलाओं ने शुरू किया एक नया दौर

Published

on

ऐसे शुरू हुआ भारतीय टेलीविजन का एक नया युग, जहाँ भारतीय टेलीविजन की सशक्त महिलाओं ने शुरू किया एक नया दौर

पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टेलीविजन की महिलाओं के चित्रण को एक उल्लेखनीय परिवर्तन की मिसाल बनते देखा गया है। डरी-सहमी और आज्ञाकारी बहुओं का दौर अब पीछे छूट रहा है क्योंकि आधुनिकता को ध्यान रखते हुए अब स्वतंत्र महिलाएं समाज को कई नए और चौकाने वाले उदाहरण पेश कर रही हैं। अब टेलीविजन पर दर्शकों को ज्यादातर भारतीय समाज की बदलती गतिशीलता और सशक्त महिलाओं की कहानियों को पेश करता है। इतना ही नहीं दर्शकों द्वारा भी इन कहानियों को बहुत पसंद किया जा रहा है चूँकि इन महिलाओं ने दर्शकों को मोहित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। आइए इस अविश्वसनीय परिवर्तन पर करीब से नज़र डालें, जिसने अपने किरदार के माध्यम से वास्तविक जीवन की महिलाओं को समान रूप से सशक्त बनाया है।
अनुपमा – अनुपमा के रूप में रुपाली गांगुली का किरदार हमेशा से महिलाओं की प्रसंशनीय सूची में सबसे ऊपर है, जो महिलाओं की ताक़त और स्वतंत्रता का एक खरा उदाहरण है। एक बेचारी महिला की कहानी के विपरीत, जब अनुपमा को अपने पति की बेवफाई का पता चलता है तो वह टूटती नहीं है। इसके बजाय, वह साहसपूर्वक अपने लिए खड़ी होती है और अपने परिवार के कड़े विरोध के बावजूद भी तलाक फाइल करने के लिए एक साहसी कदम उठाती है। अनुपमा एक ऐसा किरदार हैं जो न सिर्फ मजबूत है, बल्कि हर महिलाओं के लिए एक प्रेरक रोल मॉडल के रूप में काम करती है, उन्हें खुद के लिए वकालत करने और अपने सम्मान के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह असाधारण शो इस बात का उदाहरण है कि कैसे महिला पात्र परंपराओं को तोड़ सकती हैं और विपरीत परिस्थितियों में अपनी असली ताकत की खोज करती हैं।

काव्या – प्रियंका धवले द्वारा अभिनीत काव्या शर्मा, का किरदार बहुत उल्लेखनीय है जो जीवन की चुनौतियों के माध्यम से दर्शकों को बहुत सी सीख दे रही हैं। अपने पति के ना होने के बाद, काव्या ने अपने दिवंगत पति के घर में शांति बनाए रखने के लिए अविश्वसनीय सहस को प्रदर्शित किया है। हालांकि, चाचा-चाची की साजिश के चलते, काव्या और उसकी दादी के बीच बढ़ती दरार को और बढ़ा देते हैं, जो उनके संघर्षों को और बढ़ाते हैं। इन बाधाओं के बावजूद, काव्या हर विपरीत परिस्थितियों से ऊपर उठती है और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करती है। उनका किरदार दर्शकों को प्रेरित करता है और उन्हें याद दिलाता है कि दृढ़ता और आंतरिक शक्ति से कुछ भी संभव है। ‘क्योंकि तुम ही हो’ के एपिसोड को देखना न भूलें, जो सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे केवल शेमारू उमंग पर प्रसारित हो रहा है।
कथा – कथा एक सपोर्टिव परिवार के साथ रहने वाली एक विशिष्ट गृहिणी नहीं है, वह एक सिंगल माँ के रूप में सामने आती है जो कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अपने बच्चे के लिए सब कुछ करती हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की कथा अनकही एक ऐसी महिला का शक्तिशाली चित्रण प्रस्तुत करती है जो सामाजिक अपेक्षाओं को पार करती है। एक कार दुर्घटना में अपने पति की दिल दहला देने वाली हानि के बावजूद, कथा एक माँ और रक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाती है। अदिति शर्मा का चरित्र इस कहानी में गहराई और प्रामाणिकता को पेश करता है, जिससे दर्शक भावनात्मक रूप से उसकी यात्रा से जुड़ सकते हैं। आप इस शो को मिस नहीं करना चाहेंगे, जिसकी स्ट्रीमिंग अब SonyLIV पर हो रही है।

अपराजिता – मैं हूं अपराजिता में श्वेता तिवारी का अपराजिता का किरदार प्रतिकूल परिस्थितियों में एक महिला की भावनाओं को पेश करता एक शक्तिशाली उदाहरण है। ज़ी टीवी पर प्रस्तुत फॅमिली ड्रामा एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द घूमता है, जो उसके पति अक्षय द्वारा छोड़े जाने के बाद जीवन की कठिनाइयों का सामना करती है। अपनी तीन बेटियों को अकेले पालने की ज़िम्मेदारी उठाने के लिए छोड़ दी गई, अपराजिता न सिर्फ अपने बच्चों का सपोर्टिंग पिलर बनीं बल्कि उनकी प्रेरणा स्रोत भी बनी। अपराजिता की यात्रा सशक्तिकरण की है, क्योंकि वह समाज की न्यायिक दृष्टि से ऊपर उठती है और यह साबित करती है कि एक महिला सबसे कठिन परिस्थितियों में भी आगे बढ़ सकती है। दर्शक अब ZEE5 के साथ कभी भी और कहीं भी इस प्रेरक कहानी का अनुभव कर सकते हैं।

भावना – स्टार भारत पर दिल को छू लेने वाले ड्रामा सीरीज “आशाओं का सवेरा धीरे धीरे से” में रीना कपूर, भावना का किरदार निभा रही हैं जो एक विधवा महिलाओं का कहानी को बयां करता है जो समाज और अपने ही परिवार द्वारा दिए है कई दर्द से गुजरती हैं। शो में भावना का जीवन अपने पति की मृत्यु के बाद एक दुखद मोड़ लेता है, जिससे वह असुरक्षित स्थिति में आ जाती है और अपने दिन-प्रतिदिन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती है। जीवन की कठोर वास्तविकताओं का सामना करते हुए वो एक मजबूत, स्वतंत्र महिला के रूप में उभरकर आती है। दर्शक भावना के सशक्तिकरण के सफर को भी देख कर सकते हैं क्योंकि यह शो डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

Advertisement

मन को दुखी कर देने वाली कहानियों के साथ, व्यक्तिगत परीक्षणों से गुजरने और सामाजिक पूर्वाग्रहों को निडरता से चुनौती देने तक, यह निडर महिलाएं, महिला सशक्तिकरण का एक खरा उदाहरण पेश कर रही हैं, जो दर्शकों को बाधाओं पर विजय पाने और अपनी नियति बनाने को लेकर हमें प्रेरणा देती हैं। टेलीविजन में इस उल्लेखनीय विकास के साथ, प्रमुख महिलाएं अब रोमांटिक कहानियों तक ही सीमित नहीं हैं। चलिए हम इनकी कहानियों को देखना और इनसे प्रेरित होना जारी रखें

Continue Reading

मनोरंजन

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ’ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि का जश्न मनाया!

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ’ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि का जश्न मनाया!

Published

on

एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ’ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि का जश्न मनाया!

यह जश्न मनाने का वक्त है, क्योंकि एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘ ने 200 एपिसोड पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है! यह शो पिछले साल लाॅन्च हुआ था और इसमें उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी दिखाई गई है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं। दिल को छू लेने वाले इस फैमिली ड्रामा ने बड़ी जल्दी दर्शकों के दिल को जीत लिया है और एण्डटीवी पर उनका चहेता शो बन गया है! नेहा जोशी (यशोदा), आयुध भानुशाली (कृष्णा), मोहित डागा (अशोक) और दर्शन दवे (रणधीर शर्मा), आदि समेत शो के मुख्य कलाकार खुशी से भरे इस पल का जश्न मनाने के लिये इकट्ठा हुए और उन्होंने 200 एपिसोड पूरे होने की अपनी बेहतरीन यात्रा पर बात की। 200 एपिसोड पूरे होने पर, यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा,‘‘ दूसरी मां में यशोदा का किरदार निभाने का मेरा सफर शानदार रहा है। यह सब मेरी टीम और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद है। यशोदा घर-घर में मशहूर हो गई हैं, और उनके और कृष्णा (आयुध भानुशाली) के बीच के बंधन ने टीवी पर मां-बेटे की जोड़ी के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है। इम्तियाज जी और अमिताभ जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, यह शो मुझे भावनाओं के एक रोलरकोस्टर के माध्यम से ले गया है, और मैं रोमांचित हूं कि हम यहां तक पहुंचे हैं। यह उपलब्धि हमें अपने दर्शकों का मनोरंजन जारी रखने और और भी अधिक मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है! उत्सव को जारी रहने दें!’’ कृष्णा की भूमिका निभा रहे आयुध भानुशाली ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये बहुत खास पल है! मुझे बहुत खुशी है कि हम 200 एपिसोड्स तक पहुँचे हैं। यह एक बेहतरीन सफर रहा और हम एक बड़े परिवार की तरह हो गये हैं। इस बेजोड़ उपलब्धि के लिये टीम के हर सदस्य को बधाई!’’

अशोक की भूमिका निभा रहे मोहित डागा ने कहा, ‘‘दूसरी माँ’ की टीम का हिस्सा बनने का सफर खुशनुमा रहा। मुझे मुश्किल से यकीन हो रहा है कि हम 200 एपिसोड्स की शानदार उपलब्धि पर पहुँच गये हैं! इस शो को सफल बनाने के लिये पूरी टीम ने अपना सबसे बेहतरीन प्रयास किया है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। मेरे लिये सबसे बेहतरीन रहा हमारे दर्शकों से मिला बहुत सारा प्यार और समर्थन। मैं हमारी प्रोडक्शन टीम, सारे कलाकारों और क्रू तथा चैनल एण्डटीवी को इस उपलब्धि पर बधाई देता हूँ।’’ रणधीर शर्मा की भूमिका निभाने के लिये हाल ही में इस शो से जुड़े दर्शन दवे ने सार को संजोते हुए कहा, ‘‘मैं इस शो से हाल ही में जुड़ा हूँ और इस शानदार जश्न का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ। इस शो को इतना सफल बनाने के लिये दिन-रात मेहनत करने वाली टीम को बधाई। रणधीर का किरदार निभाना मेरे लिये एक बेहतरीन अनुभव रहा है और मुझे दर्शकों से इतनी बेहतरीन प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। यह सचमुच बेहतरीन है। हम नई-नई उपलब्धियाँ हासिल करने और भविष्य में और भी बड़ी सफलता पाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। यह तो सिर्फ शुरूआत है और अभी बहुत कुछ आना बाकी है!’’

200वां एपिसोड 26 जून को प्रसारित होगा! देखते रहिये ‘दूसरी माँ’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisement
Continue Reading

बॉक्स ऑफिस

लगेगा जोर का झटका!

लगेगा जोर का झटका!

Published

on

लगेगा जोर का झटका!

एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के किरदार आने वाले सप्ताह में आश्चर्यजनक स्थिति में नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में बताते हुये रणधीर शर्मा ने कहा, ‘‘सड़क पार करते हुये कृष्णा (आयुध भानुशाली) को एक कार टक्कर मार देती है। यशोदा (नेहा जोशी) उसे अस्पताल ले जाती है और वहां पर डाॅक्टर्स यशोदा को कृष्णा की फौरन सर्जरी करने के लिये 1.50 लाख रूपये जमा करने के लिये कहते हैं। दादी (अनीता प्रधान) दादाजी (सुनील दत्त) से इलाज के लिये पैसे देने की विनती करती हैं। दादाजी यशोदा को एक शर्त पर पैसे देने के लिये राजी हो जाते हैं कि उपचार के बाद यशोदा कृष्णा को छोड़ देगी। यशोदा दादाजी का आॅफर स्वीकार लेती है। हालांकि, रणधीर (दर्शन दवे) भी बिना किसी शर्त के यशोदा की तरफ मदद का हाथ बढ़ाता है।‘‘

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) राजेश (कामना पाठक) से बहुत ज्यादा गुस्सा है, क्योंकि वह उसे परेशान करती है और इसकी वजह से एक अपराधी हप्पू की गिरफ्त से भाग गया है। हप्पू राजेश के पिता गब्बर (साहिब दास मानिकपुरी) से उसकी शिकायत करता है, जिसे वह सुन लेती है और उसे लगता है कि हप्पू अब उससे प्यार नहीं करता। वह कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) से अपने मन की बात कहती है और उन्हें बताती है कि वह हप्पू के प्यार की परीक्षा लेना चाहती है। इस काम को पूरा करने के लिये वह कमलेश (संजय चैधरी) को अपनी योजना में शामिल करती है और उसे एक धोबी का वेश बनाने के लिये कहती है। वह उसके साथ फ्लर्ट करती है, जिसका हप्पू पर कोई असर नहीं पड़ता और इस बात से राजेश को और भी बुरा लगता है। तभी कमिश्नर (किशोर भानुशाली) वहां आता है और बताता है कि उसकी बीवी भाग गई है। यह सुनकर राजेश को एक और आइडिया सूझता है और वह धोबी के साथ नेपाल भागने की योजना बनाती है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी ने कहा, ‘‘तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को एक कानूनी नोटिस मिलता है, जिसमें कहा गया है कि उसे अपना घर एवं दुकान खाली करना होगा, क्योंकि वो दोनों ही जगहें उसके बड़े भाई की हैं। अम्माजी (सोमा राठौड़) तिवारी एवं अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को अपने साथ गांव चलने के लिये कहती हैं। लेकिन तिवारी गुस्सा हो जाता है, क्योंकि वह अनीता को नहीं देख पायेगा और दूसरी ओर विभूति (आसिफ शेख) को भी अंगूरी से दूर जाने की चिंता सता रही है। इसलिये वह अनीता से पूछे बिना उन्हें अपने घर में रहने के लिये कहता है, जिससे अनीता नाराज हो जाती है। अनीता उन दोनों के साथ बुरा बर्ताव करती है और उन पर सामान चुराने का आरोप लगाती है। अनीता की इस हरकत से वे हैरान रह जाते हैं और उन्हें बहुत दुःख होता है।‘‘

देखिये ‘दूसरी माँ‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबी जी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर

Advertisement
Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.