Connect with us

फोटो गैलरी

दादा साहब फाल्के फैशन आइकन लाइफ स्टाइल अवार्ड्स 2022 – मुख्य अतिथि रामदास अठावले रहे उपस्थित

दादा साहब फाल्के फैशन आइकन लाइफ स्टाइल अवार्ड्स 2022 – मुख्य अतिथि रामदास अठावले रहे उपस्थित

Published

on

दादा साहब फाल्के फैशन आइकन लाइफ स्टाइल अवार्ड्स 2022 - मुख्य अतिथि रामदास अठावले रहे उपस्थित

दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है और सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के को अपने अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने में कई संगठन योगदान करते हैं।

इस बार इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन स्नेहा के ‘फैशन एंड फ्यूजन’ के नाम से प्रसिद्ध बॉलीवुड सेलिब्रिटी डिजाइनर संगठन द्वारा किया गया था। बॉलीवुड सेलिब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्नेहा गोगोई द्वारा आयोजक। दुबई की प्रसिद्ध रियल एस्टेट कंपनी डेन्यूब प्रॉपर्टीज और ब्रिलियंट कलेक्शन लोहानवाला मुंबई द्वारा प्रायोजित किया गया था।

बॉलीवुड फिल्म, संगीत और टीवी उद्योग की शीर्ष हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और होटल ऑर्किड, विले पार्ले, मुंबई, महाराष्ट्र में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम में प्रस्तुत हस्तियाँ अपनी-अपनी में थीं: -अनीस बज्मी सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक, मधुरिमा तुली सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में,सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक के रूप में शाहिद माल्या,जान निसार लोन सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के रूप में,रानी हजारिका सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका के रूप में,सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के रूप में अनुशील चक्रवर्ती,राजीव एस रुइया, हितेन तेजवानी, संजय गगनानी, मनित जौरा, कृष्णा कौल, मोनिका खन्ना, डेलनाज़ ईरानी, ​​अंजुम फकीह, निकिता शर्मा, अभिषेक कपूर,(दीपांकर कश्यप कोरियोग्राफर और स्टाइलिश) बदरूल इस्लाम,विक्रम कोचर, कृष्णा भारद्वाज,सबा खान, रेडिमा गुप्ता,अर्शी खान, सोमी खान, ईशान मसीह, जेबी सिंह पायल गोगोई,पूजा बिष्ट, करणवीर शर्मा, शाहजी चौधरी, हेमंत पांडे, संगीता तिवारी, मनित जौरा, पायल गोगोई, अनुशील चक्रवर्ती (पहली अभिनेता), डॉली सोही हन्नान फ़ारसी खान (मॉडल),हिमांशु श्रीवास्तव,देबजीत भट्टाचार्जी,पूजा बिष्ट और भी बहुत कुछ। विष्णु नामदेव द्वारा रचनात्मक डिजाइन दिखाएं

कार्यक्रम में डीएसएफएलए के आयोजक ने पूरे बॉलीवुड बिरादरी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और प्रायोजक जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक सुपर सफल कार्यक्रम बनाना सुनिश्चित किया, वे थे -डेन्यूब गुण संयुक्त अरब अमीरात तुफैल खान रिगू एंकर/अभिनेता/लेखक/स्वतंत्र फिल्म निर्माता।

Advertisement

पारादीप परिवहन
अध्यक्ष प्राइवेट लिमिटेड
महिंद्रा
अध्यक्ष शेयर बाजार
तत्वा जेएफ डब्ल्यूएफएलएस
अध्यक्ष सोना और डिजाइन
एआर संगीत स्टूडियो – अंतर्राष्ट्रीय संगीत रिकॉर्ड लेबल
काक का सैलून और स्पा
अध्यक्ष
मेघनी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट

अल बक़िय्यो
अध्यक्ष श्री अमानी
प्रायोजक

शानदार संग्रह
अध्यक्ष

एम.डी
शानदार संग्रह
सईम पॉल

श्री अनिल
क्लब मालिक

Advertisement

एम.डी.
अल बक़िय्यो
उबैद शाह (संयुक्त अरब अमीरात)
उदय राजवीर सिंह
सेलिब्रिटी होस्ट

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

फोटो गैलरी

शमा सिकंदर परिवार के साथ मनाएगी दिवाली

शमा सिकंदर परिवार के साथ मनाएगी दिवाली

Published

on

WhatsApp Image 2022 10 21 at 7.34.37 PM

दुनिया भर में लोग दिवाली का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जता है। और दिवाली भारत मे पांच दिवसीय त्योहार का सबसे लोकप्रिय छुट्टियों में से एक माना जाता है। इतना ही नहीं दिवाली रोशनी के त्योहार के साथ शांति और खुशी का प्रतीक है, बुराई पर अच्छाई की जीत, और अंधेरो में उजाला लाता है। देश के सभी समुदाय के लोग इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं। इस त्योहार के दौरान, लोग अपने घरों को साफ करते हैं, हर कोने को रोशनी, दीयों, फूलों, रंगोली और मोमबत्तियों से सजाते हैं। इस अवसर पर परिवार लक्ष्मी पूजा भी करते हैं और धन की देवी से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें स्वास्थ्य, धन और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।

शमा सिकंदर से जब हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि”मैं हर साल अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाती हूं और इस साल फिर से हम सब एक साथ दिवाली मनायेंगे। और यह एक ऐसा त्योहार है जिसका मैं इंतजार करती हूं। इस त्यौहार के दौरान यह परिवार के साथ रहना आनंद को बढ़ाता है।”

हाल ही में, शमा ने अपने लाइफ पार्टनर जेम्स मिलिरोन के साथ शादी के बंधन में बंधी और गोवा में शानदार शादी की, इस शादी की तसवीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखने वाली शमा ने अपने प्रशंसकों में इस बात को लेकर दिलचस्पी जगाई कि दिवाली के अवसर पर हमें क्या लुक देंगी।

शमा को ये मेरी लाइफ है, वेब सीरीज माया, मूवी बाय पास रोड और मान के लिए जानी जाती है। टीवी के अलावा, वह कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जब से उन्होंने आमिर खान की 1999 की फिल्म मान में अभिनय किया उसके बाद वह आखिरी बार बाईपास रोड में दिखाई दी थी जो 2019 में रिलीज़ हुई थी।

Advertisement
WhatsApp Image 2022 10 21 at 7.34.37 PM
शमा सिकंदर परिवार के साथ मनाएगी दिवाली 60

Continue Reading

फोटो गैलरी

जाने फिल्म डबल एक्सेल के एक सीन के दौरान ऐसा क्या हुआ की  हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा नीचे बैठकर खाना खाने लगे  

जाने फिल्म डबल एक्सेल के एक सीन के दौरान ऐसा क्या हुआ की हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा नीचे बैठकर खाना खाने लगे

Published

on

जाने फिल्म डबल एक्सेल के एक सीन के दौरान ऐसा क्या हुआ की हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा नीचे बैठकर खाना खाने लगे

हालही के समय में बॉलीवुड ने कुछ ऐसे विषयों को चुना है जिससे लोग कतराते हैं, फिल्म डबल एक्सएल भी ऐसे ही मुद्दे पर बाई हुई एक फिल्म है. सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की ‘डबल एक्सएल’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. यह दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं।  सतराम रमानी द्वारा निर्देशित, स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा, जो शरीर के वजन की रूढ़ियों को चुनौती देती है और यह मजबूत संदेश देती है कि अगर आप कोई ख्वाब देखते हैं तो उसे हासिल भी कर सकते हैं। यह फिल्म निश्चित रूप  कनेक्ट कर पायेगी। 

ट्रेलर में दिखाया गया यह सीन शानदार था, जिससे बहुत सारे लोग, आदमी और औरतों ने समान रूप से बदला लेने की भावना को महसूस किया । फिल्म में इस सीन में सोनाक्षी और हुमा दोनों के किरदारों को काफी लोगों ने टारगेट किया है और वजन कम करने के लिए खास तरीके का खाना खाने की सलाह दी है। जिसके बाद वे एक डिनर पर गए  और एक के बाद एक कई तरह के खाने का ऑर्डर किये , जो फिल्म का एक मजेदार था  लेकिन बहुत ही हार्ड हिटिंग  सीन था ।

इस सीन को शूट करने के बाद न केवल हुमा और सोनाक्षी, बल्कि बाकी क्रू भी उन स्वादिष्ट व्यंजन  को खाने के लिए ललचा रहे थे जिनका उनके डायलॉग में उल्लेख किया गया था। उन सभी ने जो जैसा महसूस किया, उसका ऑर्डर दिया और हंसी के साथ हार्दिक भोजन का आनंद लिया।

इस यादगार लम्हे को याद करते हुए हुमा कहती हैं कि , ” इसके पीछे वास्तव में बहुत ही मज़ेदार कहानी है। जब हमने अपना सीन  कर लिया  तब मैं और सोनाक्षी तुरंत नीचे बैठकर खाने लगे। हमने वास्तव में  फिर से उसी  खाने का आर्डर किया क्योंकि हमें बहुत तेज़ भूख लगी थी। फ़ूड डायलॉग्स ने मेरे भूख को और भी बढ़ा दी।  पूरी क्रू , सोना और मैं बैठ गए और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने लगे  और उसके बाद हम सभी बहुत ही सतुष्ट फील करने लगे।  “

Advertisement

सोनक्षी सिन्हा कहती हैं कि “ट्रेलर और फिल्म में जो कॉमिक सीन दर्शाया गया  वह  मेरे, हुमा और पूरी कास्ट  के लिए वास्तव में बहुत ही डिफिकल्ट था. यह कठिन था क्योंकि हम शॉट के बाद खाना ऑर्डर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे। हम सभी साथ बैठकर  अपने काम के साथ साथ क्लासिक डिनर का भी खूब आनंद ले रहे थे. “

डबल एक्सेल गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म एक वाकाओ फिल्म्स, एलेमेन 3 एंटरटेनमेंट और रिक्लाइनिंग सीट्स सिनेमा प्रोडक्शन है।

डबल एक्सएल का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने किया है।

यह फिल्म 04 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी ।

Advertisement

Continue Reading

फोटो गैलरी

महान हस्तियां कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित हर क्षेत्र के नामी लोग शामिल

महान हस्तियां कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित हर क्षेत्र के नामी लोग शामिल

Published

on

WhatsApp Image 2022 10 19 at 7.36.13 PM

अपने अपने क्षेत्रों में अपना एक मुकाम बनाने वाले महान हस्तियों को विलेपार्ले पूर्व के सहारा स्टार होटल में आजका कर्मवीर अवार्ड द्वितीय वर्ष का अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे मुख्य अतिथि के रूप मे आन लाइन सुभेच्छा देते हुए आयोजक आर पी सिंह के कार्यक्रम मे न पहुंच पाने के लिए खेद व्यक्त किया परंतु विभिन्न क्षेत्रों के कर्मवीर को पुरस्कृत करने पर खुशी जाहिर किया और सभी को शुभेच्छा दिया। मुम्बई के पूर्व पुलिस आयुक्त,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और बागपत के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी को उपस्थित मेहमानों के साथ पुरस्कृत किए । वरिष्ठ आईएएस डॉक्टर रश्मि सिंह, पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। पुलिस निदेशक विक्रम सिंह टाटानगर के सुप्रसिद्ध व्यवसाय महावीर प्रसाद जालान समाजसेवी डॉ सच्चिदानंद भारती मीडिया जगत के सुप्रसिद्ध संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह मेजर जनरल एके चतुर्वेदी उनके क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।स्वच्छ भारत ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री डॉ सोमा घोष, राजनीतिक क्षेत्र से एमएलसी प्रसाद लाड , एमएलसी डॉ पवन कुमार सिंह चौहान, कला क्षेत्र से राजन कुमार सिंह, व्यवसाय जगत के कैप्टन गुरपावन सिंह, फिल्म जगत से अध्यात्म की तरफ बढ़ने वाले गगन मलिक जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल रिलायंस मीडिया के प्रेसिडेंट उमेश कुमार उमेश उपाध्याय ऑर्गेनाइजर पत्रिका के संपादक प्रफुल्ला केतकर वरिष्ठ समाजसेवी सदस्य कर बोर्ड भारत सरकार उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह स्टार्टअप के क्षेत्र से कुणाल सिंह को एक्सीलेंसी अवार्ड से नवाजा गया। शासन के क्षेत्र मे कार्य कर चुके श्री अजय कुमार सिंह (IPS) ,समाजिक कार्यकर्ता शूल पाणि सिंह ,शिक्षण क्षेत्र से डॉ. आर जे सिंह ,सुप्रसिद्ध होस्ट सिमरन आहूजा ,फिल्म अभिनेत्री रश्मि देसाई ,फिल्म अभिनेत्री प्रीती झिंगयानी ,फिल्म अभिनेता प्रवीण डबास ,राहुल देव, आज तक न्यूज़ चैनल के प्रमुख संपादक अमित त्यागी, पापराजी फोटोग्राफर योगेंद्र शाह,वरिंदर चावला,इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार सचिन चौधरी, रेडियो मिर्ची के सुप्रसिद्ध आरजे जितुराज ,सिक्योरिटी सर्विस से अमर बहादुर सिंह ,आरटीआई एक्सपर्ट अनिल गलगली, युवा राजनेता उदय प्रताप सिंह, कृषि क्षेत्र के सुरेंद्र अग्रवाल, भवन निर्माता विनय गोपाल सिंह, एमएसएफ निदेशक अमित ज्ञान प्रकाश सिंह आदि को आज का कर्मवीर अवार्ड से नवाजा गया ।कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन आर पी सिंह के नेतृत्व मे निदेशक अमरनाथ सिंह,सीईओ जेम्स डिसूजा, एसोसिएट सर्वेश कुमार,डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह इवेंट पार्टनर धनंजय / कृष्णा जोशी ने किया ।साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज के विभन्न विभाग के जाने माने हस्तियों की उपस्थिती प्रमुख रही।इस कार्यक्रम मे सोलह क्षेत्र आर्ट एंड कल्चर, एग्रीकल्चर, बिजनेस, ब्यूरोक्रेसी, हेल्थ, डिफेंस, पुलिस सर्विस, सामाजिक क्षेत्र, जुडिशरी, मीडिया, आईटी, राजनीति, खेल, स्टार्टअप, शिक्षा, एंटरटेनमेंट से चिन्हित करके पैंतीस विभूतियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम आज का कर्मवीर क्षत्रिय पत्रिका के सौजन्य से आज का कर्मवीर क्षत्रिय के संपादक एवं आज का कर्मवीर अवार्ड के चेयरमैन आर पी सिंह, निदेशक अमरनाथ सिंह,सीइओ जेम्स डिसूजा, एसोसिएट सर्वेश कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, इवेंट पार्टनर तथास्तु के पार्टनर कृष्णा जोशी , धनंजय रहे । कार्यक्रम को प्रायोजित जी एंड वी इंफ्रास्ट्रक्चर, मॉडर्न सिक्योरिटी फोर्स, तथास्तु क्वांटो ग्रुप ने किया जिसको सहयोग ग्लोबल एडवरटाइजर्स, सिक्सथ सेंस ने किया। कार्यक्रम की जूरी डॉ नीरजाए गुप्ता, डॉ आर सी सिन्हा, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ राकेश पाठक, श्री दीपेंद्र सिंह एवं सलाहकार बोर्ड सदस्य पद्मश्री डॉ विद्या विंदू सिंह, वरिष्ठ आईएएस डॉ रश्मि सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डॉ विक्रम सिंह रहे ।

WhatsApp Image 2022 10 19 at 7.36.13 PM
महान हस्तियां कर्मवीर अवार्ड से सम्मानित हर क्षेत्र के नामी लोग शामिल 64

Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.