Connect with us

बॉलीवुड न्यूज

DPIAF के फाउंडर कल्याणजी जाना द्वारा आलिशान होटल हॉलिडे इन में हुआ नेताजी सुभाषचंद्र बोस नोबेल पीस अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन

Published

on

 _निशांत मल्कानी (टीवी शो रक्षाबंधन), अभिजीत राणे, पंकज बेरी, योगेश लखानी, बजरंगी भाईजान की मुन्नी हर्षाली मल्होत्रा, अमित बहल, राजन शाही, अरुण बख्शी, दिलीप सेन, लिलिपुट, राकेश बेदी, अली खान, कॉमेडियन वीआईपी, एहसान कुरैशी जैसी हस्तियां हुई सम्मानित_ 
 मैं न रुकूँगा न झुकूंगा, मेरे शो की सफलता विरोधियों को मेरा जवाब है ; कल्याणजी जाना
 कल्याणजी जाना का नेक्स्ट फंक्शन दिल्ली में 24 मार्च को होगा, जहां शहीदों के परिवार वालों की भलाई के लिए एनजीओ का करेंगे उदघाटन
दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस (DPIAF) ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से रोटी एंड कपड़ा बैंक, केजे टॉकीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रेजेंट्स बहुत ही प्रतिष्ठित अवार्ड शो नेताजी सुभाषचंद्र बोस नोबेल पीस अवार्ड 20 फरवरी 2022 को मुम्बई के फाइव स्टार होटल हॉलिडे इन मे भव्य रूप से आयोजित किया गया। 
हाल ही में हम से बिछड़ गईं लता मंगेशकर और बप्पी लाहिरी को यहां श्रद्धांजलि पेश की गई।
इस फाइव स्टार होटल में यह अवार्ड शो बेहद कामयाब रहा और सभी ने कल्याणजी जाना को बधाई दी। 
इस अवार्ड समारोह में जिन्हें सम्मानित किया गया उनकी सूची निम्नलिखित है।
शरद मल्होत्रा
(सर्वश्रेष्ठ टीवीअभिनेता), पंचम सिंह (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और निर्माता), डॉ सुनील गायकवाड़
(सर्वश्रेष्ठ लोकसभा सदस्य (भाजपा), अभिजीत राणे (सर्वश्रेष्ठ यूनियन नेता), पायल घोष सर्वश्रेष्ठ आइकोनिक ऎक्ट्रेस, विकास महंते (सर्वश्रेष्ठ आइकन पर्सनाल्टी और अभिनेता) अमित बहल,
टीवी के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय आइकॉनिक फेस, अनंत जोग, फिल्म उद्योग के दिग्गज और बिलियन एक्टर, दिव्या पंडित,
बेस्ट आइकॉनिक टैरोट रीडर, हीलर, लाइफकोच और सोशल वर्कर, डॉ नितिन तायडे क्राइम ब्रांच (मुंबई पुलिस) अभिनेता, समाज सेवक, मनोज बख्शी, सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका (बॉलीवुड फ़िल्म उद्योग), लिलिपुट,
लीजेंड लोकप्रिय अभिनेता टीवी, निशांत मल्कानी,
बेस्ट एनर्जेटिक आइकॉनिक फेस टीवी, पुनीत वशिष्ठ,
बेस्ट ह्यूमन बीइंग, पंकज बेरी, सर्वश्रेष्ठ सहायक भूमिका टीवी, राजेश पुरी,
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय सहायक अभिनेता बॉलीवुड फिल्म उद्योग, रंजन कुमार सिंह
बेस्ट आइकॉनिक डायरेक्टर, संदीप पाल,
(सर्वश्रेष्ठ एंटरटेनमेंट पत्रकार बॉलीवुड) हिंदुस्तान टाइम्स, संजय पाटिल,
(सहायक पुलिस आयुक्त) मुंबई “सर्वश्रेष्ठ आइकन पुलिस अधिकारी”, सरगम,
सर्वश्रेष्ठ आइकन अभिनेत्री, शाहनवाज शेख,ऑक्सीजन मैन बेस्ट आइकॉन सोशल वर्कर, जकारिया हारून लकड़ावाला बेस्ट आइकॉन समाज सेवक, वी.आई.पी
(बेस्ट आइकॉन स्टैंड अप कॉमेडियन) सुरेश गुरु ओझा (सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी) रमाकांत मुंडे, सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फोटोग्राफर, अलका भटनागर सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय गायक “यूएसए”, मल्लिका भुई
बेस्ट मदर, मदन दास, सर्वश्रेष्ठ निर्माता, प्रिया भुई
सर्वश्रेष्ठ एल्बम गायिका और अभिनेत्री, प्रत्युष मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और निर्माता, सुमित कुमार
सर्वश्रेष्ठ निर्माता, जय प्रकाश मिश्रा बेस्ट डायरेक्टर, एडिटर और प्रोड्यूसर। इनके अलावा 
स्मिता पांडे सर्वश्रेष्ठ युवा बिज़नस एडवाइजर, डॉ गौरव अनिल शाह, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी, प्रियंका कुमार
सर्वश्रेष्ठ प्रोड्यूसर और व्यवसायी महिला, समीर भटनागर, (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक 2021) “आई रियलिटी फिल्म्स” “माउस इन ए ट्रैप- वेब सीरीज”, अजय एल दुबे
बेस्ट आइकॉन सोशल वर्कर, राजीव वशिष्ठ
सर्वश्रेष्ठ लीजेंड अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता, मयूरी अमित जैन
मॉडल और सामाजिक वर्कर, शमीम रेडियोवाला
समाज सेवक और राजनीतिक नेता, मंजू लोधा
बेस्ट आइकॉनिक सोशल वर्कर, अविनाश धर्माधिकारी (एसीपी)
बेस्ट आइकॉन पुलिस ऑफिसर, एडवोकेट डॉ. शैलेश दुबे, बेस्ट आइकॉन एडवोकेट और सोशल वर्कर, गिरीश वानखेड़े
सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट सलाहकार और सामाजिक कार्यकर्ता, ताहिर कमाल खान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, संदेश डी शीर्षस्थ
सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, राकेश बेदी
(सर्वश्रेष्ठ महान अभिनेता), एहसान कुरैशी
(सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन), अभिषेक दुधैया (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया), डॉ अजय मोहन सहाय (सर्वश्रेष्ठ सामाजिक और कानूनी जागरूकता), दिलीप सेन (सर्वश्रेष्ठ दिग्गज संगीत निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता) अरुण बख्शी (सर्वश्रेष्ठ गायक और अभिनेता), निबेदिता पाल, बेस्ट फ्रेश फेस ऑफ द ईयर, नेहा बंसाल सर्वश्रेष्ठ मॉडल, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता, दलिया मित्रा
(सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका) “फ़िल्म- लाडली बेटियां”, नाज़िम मिराज़, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, संपादक और पेंटर, संदीप सोपारकर, उनकी विश्वव्यापी पहल “डांस फ़ॉर ए कॉज़ के लिए, डॉ पुनीत भारद्वाज, (सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी वास्तु) “संस्थापक वेद वर्ल्ड”, मोहम्मद सईद शेख, बेस्ट एडिटर फाइट अगेंस्ट क्रिमनल न्यूजपेपर, पवन सोलंकी, सर्वश्रेष्ठ विश्व रिकॉर्ड, लंबित च. बरुआ
सर्वश्रेष्ठ लेखक और समाज सेवक (डिब्रूगढ़ आसाम)।
इनके अलावा इन्हें भी सम्मान से नवाजा गया। 
बरनाली दास सर्वश्रेष्ठ सिंगर और लेखक (गुवाहाटी आसाम), मंजुला काकोटी
सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता (गुवाहाटी असम), रबुल सैकिया सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता (गुवाहाटी असम), नोबिन बोरुअह सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता (डिब्रूगढ़ असम), दयाराम, सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, फैयाज अली खान फिल्म निर्माता और फ़िल्म अभिनेता, शशि लोहारुका सेलिब्रिटी मैनेजर और सामाजिक कार्यकर्ता, प्रिया मलिक (बेस्ट एनर्जेटिक सिंगर ऑफ द ईयर), रूपल मोहता सेलिब्रिटी अतिथि, प्रांजल प्रवीण गावड़े, सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिस नायक, सीनियर मास्टर सैयद इफ्तेखार हुसैन, (सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय कोच, रेफरी और मार्शल आर्ट्स के जज) “सर्वश्रेष्ठ कोच”, आर्ची शाह,
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइनर, अंकित राय
बेस्ट सिक्योरिटी कंपनी सिक्योर 24, अली खान,
लीजेंड आइकन एक्टर, अनिल जैन, सर्वश्रेष्ठ निर्माता, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता, अशरफ अहमद शेख,
सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय, डॉ. योगेश लखानी बेस्ट आउटडोर मीडिया ब्राइट, विस्पी कसाद, बेस्ट ह्यूमन बीइंग (6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर), कुमार आदर्श सर्वश्रेष्ठ निर्माता, निर्देशक और अभिनेता, पीपीआई बेस्ट फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड, दामोदर राव
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक और गायक 2022, साधु बैजनाथ बेस्ट आइकन योद्धा, लेस्ली त्रिपाठी
सर्वश्रेष्ठ एंकर बहुभाषी अभिनेत्री, टॉक शो होस्ट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शादमान खान सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग निर्देशक, अपूर्वा मित्तल, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मॉडल, राजाराम सिंह
सर्वश्रेष्ठ संपादक फ़िल्मी झलक पत्रिका (हिंदी भाषा), विशाल कोटियान
स्टाइलिश आइकन, सलमा मेमन, दीप्ति सम्पुरा, कोमल करकेरा, बिजोन देवनाथ इत्यादि।
इस अवार्ड शो के ऑर्गनाइजर कल्याणजी जाना प्रोग्राम के सफल समापन पर मीडिया से बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए। उनकी आँखें छलक गईं।
उन्होंने सबसे पहले तमाम मीडियाकर्मियों का शुक्रिया अदा किया। कहा कि बॉलीवुड अड्डा के दलविंदर जी का दिल से आभार कि उन्होंने मेरा साथ दिया। मुझे बड़े सितारे नहीं, काम करने वाले ऐसे योद्धा चाहिए जिन्होंने हर पल मेरा सपोर्ट किया। 
एक और अवार्ड फंक्शन भी इसी दिन इसी समय पर हुआ है इस बारे में एक सवाल के जवाब में कल्याणजी जाना ने कहा कि दूसरों के बारे में तो मैं कुछ नही बोलूंगा क्योंकि मेरे गुरु का कहना है कि काम लगातार करते रहो, तुम्हारा कर्म तुम्हे ऐसी बुलंदी पे पहुंचा देगा कि सब तुम्हारी चर्चा करेंगे और यही विरोधियों का जवाब होगा।
मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं न ही झुकने वालों में से हु। मैं जयप्रकाश मिश्रा, उनके बड़े और छोटे भाई, ब्राइट के योगेश लखानी, पत्नी अंकिता जाना, भाई भेरू जैन, ताहिर कमाल खान, उस्मान गनी, सलमान अहमद सहित तमाम मीडियाकर्मियों को धन्यवाद कहता हूं। मैं न रुकूँगा न झुकूंगा। इसके बाद मेरा नेक्स्ट फंक्शन दिल्ली में 24 मार्च 2022 को होने जा रहा है। इस धमाकेदार प्रोग्राम में हम एक एनजीओ भी लांच करेंगे जिसका नाम होगा डीपीआईएएफ द आर्मी तरंग। मैं शहीद के परिवार वालों की भलाई के लिए एक एनजीओ खोल रहा हूँ। मैं जो भी करूंगा उसका 25 प्रतिशत हिस्सा शहीदों के घरवालों को जाएगा। 
कल्याणजी जाना ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि आप सभी का सुपरहिट शो दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स इस बार 24 नवम्बर 2022 को गोरेगांव स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स मुम्बई के ग्राउंड पर भव्य रूप से होगा।
मैं अपने माता पिता, गुरु, तमाम गेस्ट्स, सभी अवार्डी, सभी मीडियाकर्मियों, मुम्बई की मिट्टी को मैं नमन करता हु। मैं अपनी लवली बेटी अविका जाना, पत्नी अंकिता जाना को भी नमन करता हूं।”
यह बोलते बोलते कल्याण जाना इमोशनल हो गए और उनकी आंखें भीग गईं। 
कल्याणजी जाना ने बताया कि यह अवार्ड हमने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की याद में किया जो हमारे देश के वीर स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं. उनके नाम का अवार्ड शो करके मुझे गर्व हो रहा है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था जिसका भारत की आजादी में बड़ा योगदान रहा है। आजाद हिंद फौज उस समय बनाई गई थी जब अंग्रेज हिंदुस्तानियों पर अत्याचार कर रहे थे। इस फौज ने पूरे भारत मे ऐसी लहर फैलाई कि अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनका नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा।” मैं स्वयं को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने भी उसी धरती पर जन्म लिया है जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे वीर योद्धा पैदा हुए थे। समाज मे अच्छे काम करने वाले सोशल वर्कर, एनजीओ चलाने वाले अध्यक्ष, फिल्मी दुनिया मे योद्धा की तरह काम करने वालों सहित ऐसे तमाम क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को इस सम्मान से नवाजा गया। इस अवार्ड शो के आयोजक कल्याणजी जाना, सह आयोजक डॉ अंकिता जाना, डॉ भेरू जैन और डीपीआईएएफ के समस्त टीम मेम्बर्स हैं। यह अनोखा अवार्ड शो देश के वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की बहादुरी के नाम रहा।
आपको बता दें कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था और मृत्यु 18 अगस्त 1945 को हुई। वह भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे बड़े नेता थे। सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जय हिंद का नारा दिया था जो भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उन्होंने दिया था जो उस वक्त हिंदुस्तानियों में जोश का संचार कर रहा था। हिंदुस्तानी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।
नेता जी सुभाषचन्द्र बोस नोबेल पीस अवार्ड के विनर्स को खुबसुरत ट्रोफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इस शो की खासियत यह रही कि आज की युवा पीढ़ी को सुभाषचन्द्र बोस के कारनामों के बारे में बताया गया. 
आपको बता दें कि कल्याणजी जाना की ऑर्गनाइजेशन दादा साहेब फाल्के के नाम की पहली एनजीओ है. इसके द्वारा गरीबों को अनाज देने, दवाएं देने कपडे देने का काम वर्षों से किया जाता रहा है। कल्याणजी जाना दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस के फाउंडर और चेयरमैन हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

बॉलीवुड न्यूज

‘मुंबई ग्लोबल’ का २२वां पुरस्कार सम्मान समारोह ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ सफलतापूर्वक संपन्न

Published

on

WhatsApp Image 2024 12 01 at 11.46.03
मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित २२वें पुरस्कार/ सम्मान समारोह में ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ गत् दिनों मुक्ति कल्चरल हॉल, मॉडल टाउन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रख्यात चिकित्सक, कलाकार और समाजसेवी डॉ० अजय सहाय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिजीत राणे थे। वरिष्ठ पार्श्व गायक उदित नारायण, एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार, डायरेक्टर रुमी जाफरी, एक्टर दीपक पाराशर और अर्जुमन मुग़ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

कला, विज्ञान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जानेवाला यह अवार्ड ‘मुंबई ग्लोबल’ पत्र समूह के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जाता है। व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय रहे वरिष्ठ फ़िल्म प्रचारक, फिल्म पब्लिसिस्ट और फ़िल्म निर्माता पुनीत खरे
‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ से सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं –
निर्देशक नीरज सहाय व आर पी शर्मा, पॉप सिंगर गोल्डकिंग बलजीत सिंह व नितिन रॉक्स, सिंगर एक्टर नितिन राजपूत, एक्टर कमाल मलिक व रवि यादव, एक्टर मॉडल रिविका मणि व काजल सोलंकी, एक्ट्रेस हिमानी पाठक, डांस डायरेक्टर नेहा कोरे, मॉडल एक्ट्रेस सना खान, लीना कपूर, पूजा पांडेय, स्वागता बोस तथा मॉडल बिजनेस वूमन ज़ाहिरा शेख व रेणुका चौगले तथा बिजनेस वूमन व अभिनेत्री सुनीता बावा। इनके अतिरिक्त अंक ज्योतिष विशेषज्ञा रवीन्दर के कौर और बाल कलाकार ध्रुव राज चंद्रन।
इनके अलावा फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती व रितु गोयल तथा हिन्दुस्तानी रत्न अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर प्रह्वि पाठक के नाम भी शुमार हैं। कुछ अन्य लोग जो सम्मानित हुए, उनमें प्रमुख हैं -+ मोहन शिंदे, शहनाज़ खान, लवकुश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश निर्वाण, वैष्णवी निकम और डॉ० वैभव अंढारे।
इसी मंच पर कुछ सुंदरियों को मिस एवं मिसेज का क्राउन पहनाया गया। मिस हिन्दुस्तानी गोल्ड विनर सपना सिंह बनीं। डिंपल क्वीन शिखा को मिस ग्लोबल इंडिया प्लैटिनम विनर तो प्रियंका डे को मिस ग्लोबल इंडिया डायमंड का ताज पहनाया गया। जयश्री पाटिल मिसेज ग्लोबल इंडिया चुनी गई।
रनवे मॉडल के रूप में सम्मानित युवतियों के नाम हैं – पूजा राव, अन्नू सिंह, रुखसार खान और एरम सामी।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

Delhi Bus Trailer: दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिला देगी फिल्म, एक्टर ताहिर कमाल बोले- सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए……………………………….

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 24 at 15.18.12

मुंबई 24 नवंबर 2024 !16 दिसंबर 2012 की एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ जिस तरीके से दरिंदगी की गई। उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया। बतादें कि यह फिल्म पिछले 6 वर्षों से सेंसर में फंसी थी। अब इसे सेंसर ने पास कर दिया है।

फिल्म दिल्ली बस’ उसी घटना की याद दिलाती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।1 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर निर्भया कांड की याद आ जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रात में एक कपल दिल्ली की सड़क पर
बाइक खराब हो गई है। वे दूसरे साधन की तलाश करते हैं। इसी दौरान उन्हें एक ऑटो रिक्शा वाला मिलता है, लेकिन ऑटो रिक्शा वाला ठंड का बहाना बनाकर उन्हें ले जाने से मना कर देता है। इसके बाद एक बस उन्हें खुद ही रोककर लिफ्ट देती है, जिसमें पहले से 6 लोग मौजूद रहते हैं। बस में युवती को देख वे बेकाबू हो जाते हैं, इसके बाद वो दरिंदे इस विभत्स घटना को अंजाम दे देते हैं।

शरीक मिन्हाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी के अलावा ताहिर कमाल खान ,अंजन श्रीवास्तव, आज़ाद हुसैन, दिव्या सिंह ,जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा की प्रमुख भूमिका है।

फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा- यह फिल्म उस लड़की को श्रद्धांजलि है जो 2012 में हुए बर्बर गैंगरेप के बाद पूरे देश में निर्भया के रूप में जानी गई। इस फिल्म हम निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे। निर्भया ने अपनी जिंदगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। हम उसे इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम समाज में बदलावा लाना चाहते हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और समस्याओं को उजागर करना चाहते हैं।

Advertisement

फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर ताहिर कमाल खान ने कहा- इस फिल्म के माध्यम से हमने सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। हमने इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। अब फिल्म को 6 साल के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिला है।

इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, सह-निर्माता तारिक खान हैं। फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

Continue Reading

बॉलीवुड न्यूज

नागा चैतन्य को जन्मदिन के अवसर पर टीम तंडेल* ने जारी किया नया पोस्टर

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 23 at 14.40.14

युवा सम्राट नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेलइस समय चर्चा का विषय बनी हुई है,फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित यह गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है ,तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।

नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। अपने हाथ में एक भारी लंगर पकड़े हुए, नागा चैतन्य एक भयंकर बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।

नागा चैतन्य घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक रॉ और खुरदुरे लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।

Advertisement

फ़िल्म तंडेल* 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.