Connect with us

भोजपुरी न्यूज़

सरस्वती सरगम और काजल त्रिपाठी लोकगीत ‘सड़िया गुलाबी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 20 at 12.33.07

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने रिलीज करके श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करती है। इस कंपनी से रिलीज हुआ सांग काला साड़ी काफी वायरल हुआ है और इस गाने की अपार सफलता के बाद नया लोकगीत ‘सड़िया गुलाबी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लेकर आई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सिंगर सरस्वती सरगम अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है। वही इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपने जानमार हुश्न और कातिल अदा का जादू चला रही हैं। वह अपनी कातिल अदाओं से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को देख व सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी रेड कलर का ब्लाउज और वाइट कलर का घघरा पहने बला की खूबसूरत दिख रही हैं। उनके पास जब उनका पति आता है तो वह तरह तरह की फरमाइश करने लगती हैं। वह अपनी जेठानी की तरह सज धजकर रहना चाहती और उसे वह सब चीजें चाहिए जो उसके जेठानी के पास है। इसी बीच वह गुलाबी रंग की साड़ी की भी डिमांड करते हुए अपने पति से काजल त्रिपाठी कहती है कि…
‘एगो सड़िया लियाई द गुलाबी राजा जी, पेहनस जवना में के राउर भाभी राजा जी, घूमब झार के दिखाइब हम नबाबी राजा जी, पेहनस जवना में के राउर भाभी राजा जी…’

लिंकः https://youtu.be/-gi0KuonLJs?si=k28E3Zw7FY-2zpaa

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़िया गुलाबी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी और अवनीश आर्या ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर आकाश, रोबोट, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भोजपुरी न्यूज़

प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के मौके पर पूरी फिल्म ”इश्क़” देखे सिर्फ एंटरटेन रंगीला पे।

Published

on

WhatsApp Image 2024 12 08 at 14.03.02

युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के शुभ औसर पर साईदीप फिल्म्स प्रजेंट के बैनर तले बनी निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की भोजपुरी फिल्म फ़िल्म ”इश्क़” पूरी फिल्म देखे सिर्फ एंटरटेन रंगीला यू टूब चैनल पर। प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ काजला राघवानी का जबरदस्त गाने एक से बढ़कर एक गाने आप लोगो को मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 9 दिसंबर 2024 प्रदीप पांडेय चिंटू के जन्मदिन के अवसर पर यह फिल्म एंटरटेन रंगीला यू टूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी। निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की ब्लॉक बॉस्टर भोजपुरी फिल्म ”इश्क़” रोमांस के साथ साथ पूरी तरफ एक्शन से भरपूर फिल्म सभी को पसंद आएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस को खुद राजकुमार आर पांडेय ने तैयार किया है।
भोजपुरी फिल्म इश्क़ के स्टार कास्ट: प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत और राज प्रेमी है। निर्देशक, निर्माता और लेखक: राजकुमार आर पांडेय,सह-निर्माता: कृष्णा आर पांडेय, अंतरा पांडेय, आरना आर पांडेय,गीतकार: राजकुमार आर पांडेय, सुमित सिंह चंद्रवंशी,संगीत: राजकुमार आर पांडेय,छायांकन : महेश वैंकेट,संकलन : गुरजंट सिंह,एक्शन : प्रदीप खड़का,नृत्य: पप्पू खनना और कानू मुखर्जी,कला: नजीर शेख आदि है।

Continue Reading

भोजपुरी न्यूज़

बिहार के प्राचीन परम्परा लौंडा नाच को फ़िल्म ”झंझारपुर” में दिखाया गया है – अपूर्वा दत्ता

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 25 at 10.58.04
मुंबई - पटना  25  नवंबर 2024 । बॉलीवुड फिल्मों की ग्लैमरस बंगाली बाला अभिनेत्री अपूर्वा दत्ता की फ़िल्म ''झंझारपुर'' रीलीजिंग के लिए तैयार है । इस फ़िल्म में बिहार की एक बेहद पुरातन संस्कृति को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है । इस फ़िल्म के जरिये बिहार की समृद्ध विरासत का नमूना पूरी दुनिया के सामने आने वाला है । अपूर्वा दत्ता इस फ़िल्म में अहम् भूमिका निभा रही हैं । इसके पहले भी अपूर्वा ने अपने अभिनय के जरिये कई फिल्मों में सशक्त प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है । पिछले दिनों एनएफडीसी के फ़िल्म बाजार में फिल्म ''झंझारपुर'' का टीजर लॉन्च किया गया है ।





बिहार के निवासी नवीन चंद्र गणेश द्वारा निर्देशित फिल्म ''झंझारपुर'' जो बिहार के एक बेहद प्राचीन परम्परा लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतरती है। यह फिल्म बिहार की संस्कृति के पहचान को प्रदर्शित करने और दर्शकों को मोहित करने के लिए एक बेहतरीन मंच दुनिया के सामने प्रदान करेगी। इस फिल्म के माध्यम से बिहार के लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतारा गया है। फिल्म की कहानी बिहार के एक छोटे से गांव की है, जहां का लौंडा नाच बहुत मशहूर है।



अपूर्वा दत्ता अभिनीत इस फिल्म ''झंझारपुर'' की कहानी बिहार के एक छोटे से गाँव की पृष्ठभूमि और परिवेश पर आधारित है । इस फ़िल्म के जरिये अपूर्वा दत्ता अभिनय के एक अलग रूप को प्रदर्शित करते हुए नजर आएंगी । उन्होंने बताया कि फ़िल्म में उनका अभिनय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है और इसको पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है । फ़िल्म के निर्माता शशांक सुधाकरराव साव निर्मित इस फिल्म का निर्माण साव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है । इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार और मुंबई के खूबसूरत लोकेशनो में की गई है। फिल्म में कुल चार गाने है जिस का संगीत साईसामर्थ विवेक मुलाय ने दिया है।




   ''झंझारपुर'' फिल्म को 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है । यह जानकारी मुम्बई से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया । इस फिल्म के स्टार कास्ट है - अपूर्व दत्ता ,गौरव अम्बारे,ऐश्वर्या मनोहर,संजय कुमार सिंह , सुहास बंसोड़ ,विनोद सरोज। आर्यन रजक ,सुबोध आदि है।
WhatsApp Image 2024 11 25 at 10.58.05
बिहार के प्राचीन परम्परा लौंडा नाच को फ़िल्म ''झंझारपुर'' में दिखाया गया है - अपूर्वा दत्ता 62
WhatsApp Image 2024 11 25 at 10.58.04
बिहार के प्राचीन परम्परा लौंडा नाच को फ़िल्म ''झंझारपुर'' में दिखाया गया है - अपूर्वा दत्ता 63

Continue Reading

भोजपुरी न्यूज़

गोल्डी यादव और स्नेहा बकली का लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Published

on

WhatsApp Image 2024 11 24 at 12.09.34

भोजपुरिया संगीतप्रेमियों को अपनी सुरीली आवाज से मन मोह रही सिंगर गोल्डी यादव पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है और वह बिगेस्ट हिट सिंगर की लिस्ट में अपना नाम टॉप लेबल पर दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आवाज में गाया हुआ हर सांग श्रोताओं को खूब पसंद आता है। वहीं सोशल मीडिया क्वीन बंगाली बाला स्नेहा बकली अपने एक्टिंग और परफॉर्मेंस से सबके दिल की धड़कन बढ़ा देती है। उनका कातिल अदाओं से भरपूर जब भी कोई भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी लेकर आती है तो उसे संगीतप्रेमी हाथोंहाथ लेते हैं और हिट बना देते हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और स्नेहा बकली की अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में मधुर गायकी और शानदार अदायगी का बहुत बढ़िया मेल देखने और सुनने को मिल रहा है। इस गाने में गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज का ऐसा शमाँ बांधा है कि मन झूम उठता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने पतली कमर से ऐसा डांस किया है कि लोग वाह वाह कहते नहीं थक रहे हैं। उनकी हुश्न और अदा का जादू सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस गाने की मेकिंग, टेकिंग, कॉस्ट्यूम और लोकेशन पर बहुत ध्यान दिया जाता है, जोकि बहुत प्यारा लग रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा अपनी सहेलियों के साथ नाचते गाते नजर आ रही है और अपने पति को संबोधित करते हुए कह रही है कि
‘हमरा से राजा जी चलता टकरार हो, बहरा में रोजे तू लुटावत तारा प्यार हो, देखनी तू मैसेज कईले बाड़ा सेंड हो, अभियो सुधर जा हमार हसबैंड जी…’

लिंकः

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हमार हसबैंड जी’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Advertisement
Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.