Connect with us

स्वास्थ्य

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लागातार मुहिम।

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लागातार मुहिम।

Published

on

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लागातार मुहिम।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं रेडियो के प्रतिनिधि भी करेंगे लोगों को जागरूक

पटना-

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पूर्व वर्ष के ब्रांड एम्बेसडर के साथ स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस वर्ष पूर्व के 8 ब्रांड एम्बेसडर के साथ प्रिंट से पत्रकार कुमार रजत एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अमिताभ ओझा एवं ब्रज मोहन एवं रेडियो के क्षेत्र से आरजे शशि को शामिल किया गया है। ये अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी छाप छोड़ते है। पटना नगर निगम द्वारा इनके साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

कुछ हम करें कुछ आप करें

Advertisement

पटना नगर निगम द्वारा कुछ हम करें कुछ आप करें की थीम पर काम किया जा रहा है और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में भागीदारी देने का सहयोग मांगा जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए आगामी दिनों में विशेष कम्युनिटी क्लिनिंग, रंगकर्मियों द्वारा विशेष नुक्कड़ नाटक एवं पेंटिग स्लोगन प्रतियोगिता, एवं नगर निगम की विशेष IEC टीम द्वारा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही पटना नगर निगम के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की साझेदारी के साथ शहरवासियों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

पटना नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर क्षेत्र

  1. श्री आनन्द कुमार गणितज्ञ सह संस्थापक सुपर 30
  2. श्रीमती उषा किरण खान साहित्यकार
  3. श्रीमती नीतू कुमारी नवगीत लोक गायिका एवं लेखिका
  4. श्री अमिकर दयाल पूर्व कप्तान क्रिकेट टीम अंडर -19
  5. डॉ. अजय कुमार यूरोलॉजिस्ट
  6. श्री संजय उपाध्याय रंगनिदेशक
  7. श्री पवन कुमार कार्टूनिस्ट
  8. श्रीमती रेशमा प्रसाद दोस्ताना सफर
  9. श्री कुमार रजत पत्रकार दैनिक जागरण
  10. श्री अमिताभ ओझा एसोसिएट एडिटर न्यूज 24
  11. श्री ब्रज मोहन संपादक, न्यूज 18
  12. आरजे शशि रेडियो मिर्ची

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

स्वास्थ्य

ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को दरभंगा में आम जन में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छ घर ही नहीं स्वच्छ शहर की भावना को भी जगाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया !

ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को दरभंगा में आम जन में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए स्वच्छ घर ही नहीं स्वच्छ शहर की भावना को भी जगाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया !

Published

on

WhatsApp Image 2022 10 21 at 1.22.24 PM

देश के 19 राज्यों एवं 40 शहरो में विस्तारित ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के सभी हॉस्पिटलों द्वारा ये जागरूकता रैली आयोजित की गई है !
ए एस जी नेत्र चिकित्सालय दरभंगा के केंद्र निर्देशक डॉ मो. शाहिद मंजूर और केंद्र प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया की ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह ने आम जन के प्रति पूर्ण संवेदना के साथ सदैव काम किया है, और समय – समय पर देशभर में विभिन जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज को प्रेरित और जागरूक करने का प्रयास किया है !
इसी क्रम में स्वछता के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए एक विशाल रैली का आयोजन सुबह 6 बजे ए एस जी नेत्र चिकित्सालय दरभंगा की बेंता शाखा से प्रांरभ की गयी, रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री संजय सरावगी, विधायक, दरभंगा के द्वारा किया गया !
रैली में विशिष्टा अथिति के रूप में डॉ अमित कुमार, रमण प्रधान, डॉ कमली, इम्तियाज, रजनीकांत,मनीष,अभिषेक, मुकेश,राहुल,अमृता, ज़ीशान, किशोर समस्त ए एस जी कर्मचारी ने भाग लिया।
रैली में पधारे सभी सम्मानित अथितियों का ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया गया !
रैली में दरभंगा ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों एवं दरभंगा शहर के विभिन सामाजिक संघटनो रॉटरी क्लब ,दरभंगा नगर निगम आदि के लगभग 100 से अधिक प्रबुद्ध लोगो ने भाग लिया ! रैली का आयोजन ए एस जी नेत्र चिकित्सालय की बेंता, कर्पूरी चौक, डीएमसीएच, नाका 6 होते हुए ए एस जी नेत्र चिकित्सालय तक किया गया !
रैली के मार्ग में फैले कचरे को सभी लोगो द्वारा निश्चित स्थान पर इसके उचित निष्पादन ‌के लिए इकट्ठा किया गया।
रैली में आये सभी लोगो‌ के द्वारा स्वछता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गयी

Continue Reading

स्वास्थ्य

सीवान के डॉ नाज़ बनें मिस्टर इंडिया,बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज

सीवान के डॉ नाज़ बनें मिस्टर इंडिया,बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज

Published

on

सीवान के डॉ नाज़ बनें मिस्टर इंडिया,बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज

सीवान के लाल डॉ नाज़ स्वस्थ्य के क्षेत्र में देश के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस्टर इंडिया अवार्ड 2022 का खिताब से सम्मानित होकर सीवान का नाम रौशन किया हैं । देश मे कला एवं संस्कृति, शिक्षा और स्वस्थ्य के जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से नई दिल्ली में बीते शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में डॉ.मो इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ को मुख्य अतिथियों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर अनुसंधान कार्य में सफलता पाने पर “मिस्टर इंडिया अवार्ड का ताज” पहनाकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि में
दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. राम अवतार शर्मा ,सीनियर दिल्ली पुलिस ऑफिसर विनय त्यागी,महिला चैंपियन दिव्या आले समेत तमाम अतिथियों ने डॉ. नाज़ को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाइ दिए ।सीवान के गोरैयाकोठी क्षेत्र के मुस्तफाबाद के समीप बिंदवल निवासी मो गुलबहार के पुत्र डॉ मो.इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ ने मिस्टर इंडिया अवार्ड लेकर सीवान क्षेत्र के साथ साथ बिहार को गौरवान्वित किया है। कुछ महीने पुर्व उन्हें डॉ कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था
डॉ इंतखाब परवेज़ डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद सीवान में स्थित नाज़ फाउंडेशन एवं NIIMS नाज़ इंतेखाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल सिवान इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों का भविष्य उज्जवल कराने व रोजगार के श्रेणी में जोड़ने का एक प्रयास में लगे हुए हैं । इसी कारण से आज के समय मे डॉ मो.इंतखाब परवेज़ डॉ नाज़ किसी नाम की मोहताज़ नही हैं सीवान ही नही पूरे बिहार के इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी के मसहूर डॉक्टरों में डॉ नाज़ का भी नाम हैं जो संस्था के चेयरमैन व होम्योपैथिक कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं कैंसर के सैकड़ों हजारों गरीब तथा लाचार बड़े-बड़े अस्पतालों से वापस हुए मरीजो को स्वस्थ्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई और बना रहे हैं।
इनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वाले शाहिद अब्दुल्लाह, डॉ मनीष तिवारी,डॉ स्नेहा दुवे, विजय यादव,संदीप यादव, अकील अहम्मद, बंदना सिंह,डॉ मारिया फातमा ,सतेंद्र कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया है

Continue Reading

भोजपुरी न्यूज़

जानिए क्यों चर्चा में है सिवान के हड्डी नस रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं बाल विकास विशेषज्ञ डॉ सुनीत रंजन

जानिए क्यों चर्चा में है सिवान के हड्डी नस रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं बाल विकास विशेषज्ञ डॉ सुनीत रंजन

Published

on

जानिए क्यों चर्चा में है सिवान के हड्डी नस रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं बाल विकास विशेषज्ञ डॉ सुनीत रंजन

हड्डी और नस रोग से पीड़ित मरीजों के लिए सिवान के शांति हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीत रंजन किसी मसीहा से कम नहीं है सिवान और आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक से मरीज उनके पास आ रहे हैं और ठीक होकर जा रहे हैं। बाल विकलांगता पर शोध करने के बाद देश के अन्य प्रांत और विदेशों में नौकरी करने की अपेक्षा बिहार को अपने कार्यक्षेत्र ही नहीं बनाया है बल्कि लोगों के दिल में भी जगह बनाई है. पैसा कमाना इस चिकित्सक का ध्येय नहीं इस चिकित्सक का ध्येय बिहार से बाल विक्लांगता को मिटाना है. चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है पर आज के आर्थिक युग में चिकित्सा पेशा भी पूरी तरह से बाजारवाद के चपेट में आ गया है ऐसे दौर में बिहार के सिवान जिले के दरौंदा के एक किसान परिवार से आने वाले युवा चिकित्सक डॉ सुनीत रंजन ने करोड़ों का पैकेज छोड़ बिहार की राजधानी पटना को अपना कार्यक्षेत्र बनाया है श्री सुरेश सिंह और श्रीमती कृष्णा देवी के घर पुत्र रत्न के रूप में जन्मे डॉ सुनीत रंजन सिवान जिले के दरौंदा थाना अंतर्गत धनौती गांव के रहने वाले है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा दरौदा तथा बाद की शिक्षा कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना में हुई उसके बाद इन्होंने मैसूर से एमबीबीएस , एम एस अर्थो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला से फैलोशिप मैक्स सुपर हॉस्पिटल नई दिल्ली से,कंजनाइटल स्पेशलिटी अनु हॉस्पिटल विजयवाडा से किया तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पद्मावती मेडिकल कॉलेज तिरुपति से जुड़े 1 मार्च 1980 को जन्मे डॉ सुनीत रंजन वर्ष 2012 में डा.अनुभूति सिंह के साथ परिणय सूत्र में बंध. बातचीत में उन्होने बताया कि जन्मजात विकलांगता पर उन्होंने शोध किया है एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल बालाजी हॉस्पिटल है जहां पर पूरे देश भर के मरीज जाते हैं बिहार के मरीजों को वहां पर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने गृह जिले सिवान में शांति हॉस्पिटल में रोगियों को देखना शुरू किया. उन्होंने बताया बच्चों की हड्डी संबंधी रोग पर उन्होने शोध किया है और इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने क्षेत्र निजी क्षेत्र में क्रांतिकारी शुरुआत के तौर पर सिवान में खुद का हॉस्पिटल खुला है. जहां बेहतर इलाज की व्यवस्था भी न्यूनतम राशि खर्च पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि बच्चों में शारीरिक विकलांगता का उपचार संभव है अगर उन्हें सही समय पर इलाज के लिए लाया जाए उनके हॉस्पिटल में बाल विकलांगता हड्डी रोग संबंधी सभी प्रकार के रोगों का अत्याधुनिक तरीके से इलाज की पूरी व्यवस्था है गरीब और लाचार मरीजों के लिए इनके यहां विशेष व्यवस्था हैं मध्यम वर्गीय परिवार से आने के कारण उन्होंने आम जनजीवन में महसूस किया है कि एक चिकित्सक का दायित्व केवल पैसा कमाना ही नहीं समाज सेवा करना भी है और उनके यहां से इसलिए मरीज वापस नहीं जा सकता कि उसके पास पैसा नहीं वे बताते हैं कि यहां का अनुभव काफी मार्मिक हैं जिनके पास इलाज व दवा का पैसा नहीं होता है लेकिन ये अपने तरफ से उनके इलाज की व्यवस्था करते हैं उन्हें काफी सुकून मिलता है. डॉ सुनीत रंजन ने बताया कि बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी संभावनाएं यहां के मरीज देशभर में इलाज कराने जाते हैं अगर उन्हें पटना में ही सस्ता और बेहतर पूरा इलाज उपलब्ध कराया जाए तो काफी सहूलियत होगी इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने एक अभियान की शुरुआत की है डॉ सुनीत बिहार के सुदूर गांव में भी मेडिकल कैंप करके लोगों के इलाज के लिए तत्पर रहते हैं.

Continue Reading

Trending

    Copyright © 2017 Zox News Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.