टीवी न्यूज
कोविड के बीच भारत-अमेरिकी संबंधों में स्वास्थ्य सेवा सेक्टर पर काफी अधिक ध्यान केन्द्रित
कोविड के बीच भारत-अमेरिकी संबंधों में स्वास्थ्य सेवा सेक्टर पर काफी अधिक ध्यान केन्द्रित

Published
3 वर्ष agoon
By
न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली, 12 सितंबर, 2022: दुनिया ने पिछले दो वर्षों में कोविड -19 महामारी का सामना किया है और चीन में कोविड के फिर से बढ़ते मामलों के साथ एक और बड़ी लहर की चिंताओं के साथ, स्वास्थ्य सेवा सरकारों के लिए प्रमुख नीतिगत ध्यान का केन्द्र बनने जा रही हैं। इसके साथ ही उद्योग सहभागियों के अनुसार, हेल्थकेयर सेक्टर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की आधारशिला रखने जा रहा है।
19वें इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट “75 इयर्स ऑफ यूएस इंडिया रिलेशंस: द न्यू एजेंडा फॉर नेक्स्ट 25 इयर्स”, के दौरान उद्योग में कार्यरत कंपनियों ने सुझाव दिया कि महामारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत को सामने रखा है। इसके साथ ही पूरे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को लेकर बनाई जा रही नीतियों पर भी नीति निर्माताओं का काफी अधिक ध्यान केन्द्रित है।
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर पैनल डिस्कशन के दौरान सुश्री उपासना अरोड़ा, चेयरपर्सन, इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि “दोनों देश सभी के लिए सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा के लिए एक साथ काम कर सकते हैं। अमेरिका प्रौद्योगिकी और उपकरण, सॉफ्टवेयर विकास के मामले में बहुत अच्छा काम कर रहा है और हमारे पास कुशल और युवा जनशक्ति है। इसलिए हम एक साथ काम कर सकते हैं और बहुत सारी अच्छी चीजें बना सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका तपेदिक और अन्य बीमारियों के पूरी तरह से खात्मे के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।
श्री धीरज जैन, संस्थापक, रेडक्लिफ लैब्स ने स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करने के लिए डायग्नोस्टिक टेस्टों को करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक टेस्ट करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि “सरकारी और निजी कंपनियों को जाने और इन लोगों को जागरूक करने का अवसर लेना चाहिए। पांच में से चार परिवारों ने कभी अपना कोई टेस्ट नहीं करवाया है या फिर वे कभी किसी डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए नहीं गए हैं। ऐसे में इस सेक्टर में नई संभावनाओं पर काम करने के काफी बेहतर अवसर है।” उन्होंने कहा कि “यह लैब में जाने का समय है और परिवारों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।”
हेल्थकेयर पर अत्याधिक ध्यान दिए जाने को लेकर बात करते हुए गौरव पांडे, सीईओ, केयर कनेक्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने कहा कि “कोविड ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में हेल्थकेयर पर फोकस को वापस लाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत ने इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं, और 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य है, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र विकास के नए वाहक बनने जा रहा है।”
उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रूप से नॉलेज साझा करने और उसको तेजी से एक-दूसरे को ट्रांसफर करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
पांडे ने कहा कि “स्वास्थ्य संपूर्ण विकास यात्रा का इंजन बनने जा रहा है। हमारे जैसे विकसित देशों के साथ सहयोग, नॉलेज ट्रांसफर और नॉलेज शेयरिंग करना वास्तव में अमृत काल की पूरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
स्वास्थ्य सेवा पर चर्चा करने वाले अन्य कई प्रख्यात वक्ताओं में सुश्री प्रीता राजारमन, पीएचडी हेल्थ अताशे और रीजनल प्रतिनिधि, अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली, श्री भानु प्रकाश कलमथ एसजे, पार्टनर और सेक्टर लीडर, हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज, ग्रांट थॉर्नटन भारत, डॉ. शुभ्रोज्योति भौमिक, एमडी, क्लिनिकल डायरेक्टर, पीयरलेस हॉस्पिटल और बी के रॉय रिसर्च सेंटर शामिल थे।
प्रमुख दो दिवसीय वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम 12-13 सितंबर 2022 को आयोजित किया जा रहा है और चर्चा के प्रमुख क्षेत्रों में रक्षा और विमानन, बैंकिंग और बीमा, खाद्य और कृषि व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा, बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर, जलवायु परिवर्तन और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में भारतीय और अमेरिकी सरकारों, अमेरिकी दूतावास, कॉर्पोरेट क्षेत्रों और थिंक टैंक के प्रमुख वक्ता और पैनलिस्ट शामिल होंगे।
You may like
टीवी न्यूज
माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का नया सांग ‘नजरें में कजरे बन के’ हुआ रिलीज
माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का नया सांग ‘नजरें में कजरे बन के’ हुआ रिलीज

Published
3 वर्ष agoon
अक्टूबर 9, 2022By
NK Moosvi
भोजपुरी इंडस्ट्री हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अब रोके किसी के रुकने वाली नहीं है। उनके गानों ने तो मानो यूट्यूब पर आग लगा रखी है। इनके फैंस की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है, जो इनके परफॉर्म किये गानों को एक दिन में ही मिलियन से ज्यादा व्यूज दिला देते हैं। इनका हालिया रिलीज सांग ‘दोहा में जाके में करबा’ को एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। वही अब इनका नया सांग भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने के बोल हैं ‘नजरें में कजरे बन के’। इस सांग को भी सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में इनकी आवाज का भी डंका बज रहा है। इनके गाए हर सांग को आप यूपी बिहार छोड़िए साहब ये तो भोजपुरी गानों का गढ़ माना जाता है, लेकिन अब ये सांग आपको महानगर मुंबई में भी सुनने को मिले रहे हैं।
लिंकः https://youtu.be/ESOzm2DdLi4
माही के सांग ‘नजरें में कजरे बन के’ की शुरुआत बनके धमाकेदार एक्सप्रेसन के साथ होती है। और माही कहती है कि नाम ले तो हर दिल धड़केला ताबे ओढनिया सरकेला मार लेला मोतिया तो आँखे हुई छतिया में धास जा ए राजा जी नजरे में कजरे बनके बस जा ए राजा जी।
इस सांग की लोकेशन बेहद ही खास है। जहां गाने में माही का साथ बैकग्राउंड डांसरों ने भी बखूबी दिया है। और सांग को इतना ग्रैंड बना दिया है। सांग में माही ने इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट का इस्तेमाल किया है। जो एक दम मनमोहक है। खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वही इसको 8.7K से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं।
‘नजरे में कजरे बन के’ के सांग को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इसका लेखन आशुतोष तिवारी ने किया है। इसका संगीत विकास यादव ने तैयार किया है। इसमें निर्माता रत्नाकर कुमार है। गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। इसकी कोरियोग्राफी गोल्डी-बॉबी ने की है। रिकॉर्डिंग जेपी तिवारी (संगम स्टूडियो) में की गई है
इंटरव्यू
फिल्म “अंत द एंड” की शूटिंग करते समय देव शर्मा और समीक्षा भटनागर में हुई गहरी दोस्ती, दिखेगी रियल केमिस्ट्री
फिल्म “अंत द एंड” की शूटिंग करते समय देव शर्मा और समीक्षा भटनागर में हुई गहरी दोस्ती, दिखेगी रियल केमिस्ट्री

Published
3 वर्ष agoon
अक्टूबर 9, 2022By
NK Moosvi
राष्ट्रीय पुरस्कार विनर दिव्या दत्ता, यारियां फेम देव शर्मा और पोस्टर बॉयज़ फेम समीक्षा भटनागर के अभिनय से सजी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “अंत द एंड” जल्द रिलीज के लिए तैयार है। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक के एस मल्होत्रा (कुलजीत सिंह मल्होत्रा) हैं।
देव शर्मा यह फ़िल्म करके काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन फिल्मे तो कर ली हैं लेकिन ऐसी थ्रिलर फिल्म फर्स्ट टाइम करके उन्हें बेहद मजा आया है। वह कहते हैं “अंत द एंड एक मर्डर मिस्ट्री है, सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा है, फ़िल्म में तीन अलग अलग कहानियां एक साथ चल रही हैं। इसमें मैं दिव्या दत्ता के पति का किरदार निभा रहा हूँ और कहीं न कहीं तीनों कहानियों से जुड़ा हुआ हूँ। मैं एक ऐसा कॉन मैन भी प्ले कर रहा हूँ जो लड़कियों से धोखे से पैसे भी ले लेता है। दिव्या दत्ता जैसी सीनियर ऎक्ट्रेस के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा, काफी कुछ सीखने को मिला। पहली बार ऐसे जॉनर का सिनेमा और ऐसे टाइप की भूमिका निभाई है। हर बार मैं कुछ नया किरदार प्ले करने का प्रयास करता रहता हूँ, यह भी मेरे लिए एक चैलेंजिंग किरदार रहा।
देव शर्मा अपनी को ऎक्टर के बारे में कहते हैं “समीक्षा भटनागर काफी सुलझी हुई अदाकारा हैं और कमाल की डांसर हैं। उनके साथ बेहतर ट्यूनिंग रही, शूटिंग करते करते हम फ्रेंड्स बन गए। उनके साथ इस फ़िल्म का पार्टी नम्बर लोग काफी पसन्द कर रहे हैं। हमारी फ़िल्म का काफी स्ट्रोंग पॉइंट म्युज़िक है। मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अंत के अलावा कई और फिल्मे, वेब सीरीज हैं। वेब सीरीज आर्टिस्ट्स और ऑडिएंस दोनों के लिए बेहतरीन माध्यम है।”
मधुर भंडारकर के साथ फ़िल्म कैलेंडर गर्ल में कैमियो करने वाली देहरादून की रहने वाली समीक्षा भटनागर की फीमेल लीड फ़िल्म “पोस्टर बॉयज” थी जो बॉबी देओल के अपोजिट थी। और अब वह अंत द एंड में एक चुनौती भरी भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं “मेरा रोल एक ऐसी लड़की का है जो मॉडलिंग का शौक रखती है और मुम्बई आकर ऎक्ट्रेस बनना चाहती है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में मैं और देव शर्मा एक दूसरे के अपोजिट रोल प्ले कर रहे हैं। फ़िल्म में देव एक फोटोग्राफर का रोल कर रहे हैं और जब मैं मुम्बई में आकर सफलता हासिल करना चाहती हूं तो उनसे मेरी मुलाकात होती है। हमारे बीच एक केमिस्ट्री डेवलप होती है, इस बीच काफी टर्न और ट्विस्ट भी आते हैं। मैने यह किरदार करके काफी एन्जॉय किया। हालांकि दिव्या दत्ता के साथ मेरा कोई सीन नहीं है लेकिन मैं हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हूं। देव बहुत सपोर्टिव को एक्टर रहे हैं। ऑफ स्क्रीन हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और इस वजह से ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी रही है। मैं इस किरदार से थोड़ा रिलेट भी करती हूं हालांकि जब मैं मुम्बई ऎक्ट्रेस बनने आई थी तो मैं थिएटर बैकग्राउंड से यहां आई थी। मैं मॉडलिंग की फील्ड में कभी नहीं रही। निर्देशक के एस मल्होत्रा के साथ मैंने पहली बार काम किया है। उन्होंने एक्टर्स को क्रिएटिव फ्रीडम दे रखी थी। वह एक्टर्स के इनपुट का भी स्वागत करते थे। हमारा एक पार्टी सांग है और एक गीत मास्टर सलीम ने गाया है। फ़िल्म के गाने का अच्छा फ़ीडबैक मिल रहा है।
पांच छः प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। एक वेब सीरीज की शूटिंग करने जल्द गोवा जा रही हूँ। एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निशियन के लिए ओटीटी और वेब सीरीज काफी अच्छा माध्यम है। इसकी वजह से कलाकारों के लिए बहुत सारे रास्ते खुल गए हैं, अवसर पैदा हो गए हैं।”
होली बेसिल फिल्म्स के बैनर तले इस पिक्चर को प्रोड्यूस करने वाले निर्देशक के.एस. मल्होत्रा का कहना है कि “अंत… एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक मर्डर-मिस्ट्री ड्रामा का सारा मसाला मौजूद है। फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से अंत तक बांधे रखेगी। दिव्या दत्ता के अलावा फिल्म में मुकुल देव, देव शर्मा, समीक्षा भटनागर, दीपराज राणा, युगंत बद्री पांडे और अमन दहलीवाल जैसे अनुभवी कलाकार हैं।”
सह-निर्माता के रूप में जुड़े गुरविंदर कौर रोज्जी के साथ डॉ मनबीर सिंह द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के डीओपी भराने के. धरन और हर्षद जाधव हैं। जीत सिंह द्वारा कोरियोग्राफी की गई है एक्सक्यूटिव प्रोडूसर मनोज विश्वकर्मा जतीन यादव व युवराज शुक्ला और समीर शेख इसके एडिटर हैं।एवं मीडिया कंसलटेंट दिनेश यादव है
टीवी न्यूज
पटना को नरक निगम से साफ और खुशहाल नगर निगम बनाना लक्ष्य कहां माला सिन्हा ने
पटना को नरक निगम से साफ और खुशहाल नगर निगम बनाना लक्ष्य कहां माला सिन्हा ने

Published
3 वर्ष agoon
अक्टूबर 8, 2022By
NK Moosvi
पटना। क्लीन पटना ग्रीन पटना एक अभियान नहीं आंदोलन है जिसका प्रयोग वार्ड 44 में सफल रहा है कचरा वाली जगहों पर सेल्फी जोन बनाया गया सरकारी अवैध कब्जे वाली जमीन पर पार्क। जहां जलजमाव का इलाका था उसे साफ सुथरा बनाकर छठ घाट तालाब में तब्दील किया गया है पटना से मेयर पद की प्रत्याशी माला सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पूरे पटना के समक्ष वार्ड 44 का मॉडल रखा है जहां घर-घर कचरे का उठाव होता है। उन्होंने कहा कि वे लंबे चौड़े वादे की जगह लोगों की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देती गंदगी नाले की सफाई जलजमाव अतिक्रमण बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था, पूरे शहर की सी सी टीवी के माध्यम से निगरानी वाईफाई जोन की उपलब्धता हर एक वार्ड में जन स्वास्थ्य केंद्र सरकारी सुविधाओं का लाभ हर नागरिक को दिलाने के लिए हर एक वार्ड में सरकारी कर्मचारियों की बैठने की सुनिश्चित करना उनका मुख्य लक्ष्य है।पटना नगर निगम को क्लीन और ग्रीन बनाने संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी है,माला सिन्हा, माला सिन्हा को पटना नगर निगम के नंबर वन वार्ड पार्षद का खिताब मिल चुका है इन्होंने अपने वार्ड में तमाम चीजें कर कर दिखाई है जिसका सपना चुनाव के समय प्रत्याशी दिखाते हैं वार्ड 44 में नाले का निर्माण कराया गया है गलियों में पक्की सड़क है स्ट्रीट लाइट जलती है लोगों को कूड़ा फेंकने के लिए डोर टू डोर व्यवस्था दिया गया है नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पूरे वार्ड में सजग रहते हैं कि जलापूर्ति के लिए जगह-जगह व्यवस्था की गई है वार्ड के पार्कों का जीर्णोद्धार किया गया है छठ घाट का निर्माण कराया गया है साफ-सफाई जन जागरूकता का रूप दिया गया है क्लीन पटना ग्रीन पटना का सपना सही में वार्ड 44 में ही हकीकत के रूप में वास्तविकता के धरातल पर उतर आए सरकारी योजनाओं की फिक्र न करते हुए माला सिन्हा ने अपने निजी कोष से भी अपने वार्ड को सजाया संवारा है और इसी का प्रतिफल है महिला आरक्षित होने के बाद पटना में हुए सर्वेक्षण में सर्वाधिक लोग माला सिन्हा को अपने मेयर के रूप में देखना चाहते हैं उनका कहना है कि नए लोग क्या करेंगे क्या नहीं करेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं पर माला सिन्हा ने पिछले पांच साल में वार्ड 44 की तस्वीर बदली है उससे साफ लगता है कि अगर यह मेयर बनी तो पटना की मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा नालियों और गलियों का निर्माण होगा कचरा प्रबंधन की बात होगी शहर के पार्कों का जीर्णोधार होगा अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी तथा कई बुनियादी सुविधाएं जो आज तक शहर को मुहैया नहीं हो पाई है वह पूर्ण होंगी इन्हीं सवालों को लेकर माला सिन्हा ने खास बातचीत में बताया कि वह सिर्फ काम करने में विश्वास रखती है झूठा वादा नहीं करती उनके काम में उनके पति सितेश रमन कदम कदम पर साथ होते हैं उन्होंने अपने खून पसीना से अपने वार्ड को तराशा है जहां जिस रूप में लोगों की मदद कर सकती हैं कभी पीछे नहीं हटती है किसी भी आपदा विपदा में पूरे वार्ड को उन्होंने अपने परिवार के समक्ष समझा है यही कारण है कि आज पूरे पटना में लोग उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखते हैं माला सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है जनता सजग है सोशल मीडिया का युग है आप क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं लोगों के नजर में हैं मैंने काम किया है पूरी ईमानदारी से किया वह तमाम चीजें जो मैंने लोगों से वादा किया था पूरा करके दिखाया है यही कारण है कि आज मेरे वार्ड के अलावा पूरे पटना की जनता मुझे मेयर का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित कर रही है चाहती हैं कि मैं चुनाव लाडू और इसके लिए मुझे पटना की महान जनता पर भरोसा है। एक सवाल के जवाब में माला सिन्हा ने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता के प्रति सदा जिम्मेदार होना चाहिए अपनी जिम्मेदारियों से भागने वाले लोग जनता का विश्वास खो देते हैं कई कठिन से कठिन परिस्थितियां आती हैं फिर भी सरकारी सहायता का इंतजार किए बिना अपने स्तर से भी काम प्रारंभ कर देती है लोगों का साथ मिलता है कई लोग पैर खींचने वाले होते हैं पर उनसे कई गुना ज्यादा लोग साथ में संघर्ष करने वाले होते है यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता जिसे चाहे जिस पद पर बैठा देगी पटना बिहार का सबसे ज्यादा शिक्षित सजन शहर है बिहार की राजधानी होने के कारण सबकी नजरें पटना पर होती है पर उचित प्रबंधन के अभाव में शहर कचरे का डब्बा नजर आता है जलजमाव अतिक्रमण के कारण कई इलाकों में आना-जाना लोगों का बाधित है इस शहर में रहने वाले गरीब लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। पटना शहर के लोगों को जो वादा करेंगे उसका पालन करेंगी वह हवा हवाई बातों पर विश्वास नहीं करती चरणबद्ध तरीके से शहर को सजाने संवारने का जो कार्य होगा उसे पूरा किया जाएगा जिसमें आम लोग आगे बढ़कर पहल करेंगे।