फ़ैशन
एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों के प्रति जताया आभार
एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों के प्रति जताया आभार

Published
3 वर्ष agoon
By
न्यूज़ डेस्क
हम सभी के पास कुछ ऐसे शिक्षक जरूर होते हैं, जिन्होंने हमें प्रेरित किया और हमारी जिंदगी को सही दिशा देने में मदद की। हर साल शिक्षक दिवस ऐसे ही शिक्षकों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने हर स्टूडेंट की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने उन पसंदीदा शिक्षकों के प्रति आभार जताया, जिन्होंने उन्हें जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सिखाये हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- आयुध भानुशाली (‘दूसरी मां‘ के कृष्णा), आन तिवारी (‘बाल शिव‘ के बाल शिव), आर्यन प्रजापति (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के ऋतिक सिंह) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी)।
आयुध भानुशाली, जोकि एण्डटीवी के आगामी शो ‘दूसरी मां‘ में कृष्णा का किरदार अदा कर रहे हैं, ने कहा, ‘‘मेरे स्कूल में कई बेहतरीन टीचर्स हैं, लेकिन यास्मिन मैम और रूपाली म्हात्रे मैम मुझे सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं। ये दोनों ही बेहद विनम्र और नरम स्वभाव वाली हैं। ये दोनों मेरे क्लास में सभी की और पैरेंट की भी पसंदीदा टीचर्स हैं। वे सबकी बातें सुनती हैं, दयालु और ज्ञानी हैं तथा हर संभव तरीके से हमारा मार्गदर्शन करती हैं। वे निरंतर मेरे लिये स्कूल में एक संतुलित माहौल बनाने का प्रयास करती रहती हैं और मेरे ऐक्टिंग शेड्यूल को बैलेंस करती हैं। इस बार मैं, उन्हें वीडियो काॅल पर शुभकामनायें देने की सोच रहा हूं, क्योंकि उस दिन मैं अपने शो ‘दूसरी मां‘ की शूटिंग में रहूंगा। उनके अटूट समर्थन के लिये मैं उनका आभारी हूं। सभी अद्भुत शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।‘‘ एण्डटीवी के शो ‘बाल शिव‘ में बाल शिव का किरदार अदा कर रहे आन तिवारी ने कहा, ‘‘स्मिता पाटील मैम और फातिमा मैम मेरी पसंदीदा टीचर्स हैं, जो मेरी ट्यूटर भी हैं। वे दोनों मुझसे बहुत अच्छे से व्यवहार करती हैं और मैं उनका फेवरेट स्टूडेंट हूं। मैं हमेशा समय पर अपना होमवर्क पूरा करता हूं और इसके लिये वे मेरी तारीफ करती हैं। उन्होंने कहानियों और उदाहरणों के माध्यम से मुझे जिंदगी के कई महत्वपूर्ण पाठ सिखाये हैं, जिससे मुझे काफी मदद मिली है। मैं जब भी किसी मुश्किल स्थिति का सामना करता हूं या किसी उलझन में होता हूं, तो वे मेरा मार्गदर्शन करती हैं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं उनका स्टूडेंट हूं और मैं हमेशा उनकी आज्ञा का पालन करूंगा और उन्होंने मुझे जो कुछ भी सिखाया है, उसे याद रखूंगा। वे मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये प्रेरित करती हैं। इस बार शिक्षक दिवस पर अपनी मां की मदद से मैं उन दोनों को एक केक भेजूंगा।‘‘
आर्यन प्रजापति, ऊर्फ एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के ऋतिक ने कहा, ‘‘मेरी फेवरेट टीचर्स हैं- सर्मिष्ठा मिस और अंजली मैम और मुझे उन दोनों के क्लासेस अटेंड करना बहुत अच्छा लगता है। उनकी बदौलत ही मैं पढ़ाई और ऐक्टिंग को एकसाथ मैनेज करने में सक्षम हो पाया हूं। मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगती है कि किसी बच्चे को कम अंक आने पर या उसके पढ़ाई में कमजोर होने पर वे उन पर चिल्लाती या गुस्सा नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें फिर से काॅन्सेप्ट को समझाती हैं। मैंने उनकी तरह विनम्र एवं जिंदादिल टीचर्स पहले कभी नहीं देखा। वे जब भी हमें कोई काॅन्सेप्ट समझाती हैं, तो उसे सर्वश्रेष्ठ उदाहरणों का इस्तेमाल कर बेहद आसान एवं स्पष्ट कर देती हैं। इस शिक्षक दिवस पर, मैंने और मेरे सभी सहपाठियों ने केक और बलून्स देकर उन्हें सरप्राइज देने की योजना बनाई है।‘‘ विदिशा श्रीवास्तव, जोकि एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘मेरी मां मीना श्रीवास्तव मेरी पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं, जो संस्कृत और हिन्दी पढ़ाती हैं। उत्कृष्टता और समर्पण में उनकी प्रतिबद्धता असाधारण है। मैं हर साल टीचर्स डे पर उन्हें एक लाल गुलाब का फूल देती हूं और इस साल भी यही करने वाली हूं। मैं जब स्कूल में थी, तो वह मुझे हिन्दी पढ़ाया करती थीं और उनकी हिन्दी वाकई में कमाल की है। हमारे घर में, उनके पास हिन्दी और संस्कृत की किताबों का बहुत बड़ा कलेक्शन है, जिसे मैं घंटों पढ़ा करती थी। वह सालों से पढ़ा रही हैं, इसके बावजूद वह हमेशा कुछ नया सीखती रहती हैं और अपनी प्रैक्टिस को सुधारती रहती हैं, दूसरों के साथ अपने ज्ञान को निखारती रहती हैं और स्टूडेंट्स को प्रेरित करने एवं पढ़ाई में उनका मन लगाने के लिये नये-नये और अलग हटकर तरीके ढूंढती रहती हैं। वह कई स्टूडेंट्स के लिये एक मिसाल हैं और मैं उन्हें शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें देती हूं।‘‘
देखिये ‘दूसरी मां‘ 20 सितंबर से, ‘बाल शिव‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!
You may like
स्वास्थ्य
सीवान के डॉ नाज़ बनें मिस्टर इंडिया,बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज
सीवान के डॉ नाज़ बनें मिस्टर इंडिया,बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज

Published
3 वर्ष agoon
अक्टूबर 17, 2022By
न्यूज़ डेस्क
सीवान के लाल डॉ नाज़ स्वस्थ्य के क्षेत्र में देश के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस्टर इंडिया अवार्ड 2022 का खिताब से सम्मानित होकर सीवान का नाम रौशन किया हैं । देश मे कला एवं संस्कृति, शिक्षा और स्वस्थ्य के जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से नई दिल्ली में बीते शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में डॉ.मो इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ को मुख्य अतिथियों ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कैंसर अनुसंधान कार्य में सफलता पाने पर “मिस्टर इंडिया अवार्ड का ताज” पहनाकर सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि में
दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह इंटरनेशनल वेलफेयर ह्यूमन राइट ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. राम अवतार शर्मा ,सीनियर दिल्ली पुलिस ऑफिसर विनय त्यागी,महिला चैंपियन दिव्या आले समेत तमाम अतिथियों ने डॉ. नाज़ को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाइ दिए ।सीवान के गोरैयाकोठी क्षेत्र के मुस्तफाबाद के समीप बिंदवल निवासी मो गुलबहार के पुत्र डॉ मो.इंतखाब परवेज़ उर्फ डॉ नाज़ ने मिस्टर इंडिया अवार्ड लेकर सीवान क्षेत्र के साथ साथ बिहार को गौरवान्वित किया है। कुछ महीने पुर्व उन्हें डॉ कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था
डॉ इंतखाब परवेज़ डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद सीवान में स्थित नाज़ फाउंडेशन एवं NIIMS नाज़ इंतेखाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी कैंसर रिसर्च हॉस्पिटल सिवान इंस्टिट्यूट खोलकर छात्रों का भविष्य उज्जवल कराने व रोजगार के श्रेणी में जोड़ने का एक प्रयास में लगे हुए हैं । इसी कारण से आज के समय मे डॉ मो.इंतखाब परवेज़ डॉ नाज़ किसी नाम की मोहताज़ नही हैं सीवान ही नही पूरे बिहार के इलेक्ट्रो होम्मयोपैथी के मसहूर डॉक्टरों में डॉ नाज़ का भी नाम हैं जो संस्था के चेयरमैन व होम्योपैथिक कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं कैंसर के सैकड़ों हजारों गरीब तथा लाचार बड़े-बड़े अस्पतालों से वापस हुए मरीजो को स्वस्थ्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई और बना रहे हैं।
इनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वाले शाहिद अब्दुल्लाह, डॉ मनीष तिवारी,डॉ स्नेहा दुवे, विजय यादव,संदीप यादव, अकील अहम्मद, बंदना सिंह,डॉ मारिया फातमा ,सतेंद्र कुमार सहित अन्य ने हर्ष जताया है
फ़ैशन
एटिट्यूडियो टैटू स्टूडियो नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ टैटू और पियर्सिंग के लिए # 1 विकल्प बनने के लिए उभर रहा है।

Published
3 वर्ष agoon
सितम्बर 19, 2022By
एक युवा टैटू कलाकार और कला प्रेमी द्वारा स्थापित, वरुण अरोड़ा के डिजाइन और साफ-सुथरी कला उन्हें उद्योग में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाती है।
चारों ओर एक नजदीकी नजर डालने से लोगों को दुनिया के उद्योगों में हुए कई विकासों के बारे में पता चलेगा। क्या आपने कभी सोचा है कि इन क्षेत्रों के लगातार बढ़ने के पीछे क्या कारण रहा होगा? खैर, उनमें से असंख्य के बीच, लगातार तकनीकी आगमन और पेशेवरों, उद्यमियों और क्षेत्रों के विशेषज्ञों के अथक जुनून और ड्राइव ने उनके लिए गौरव और विकास लाया है, ठीक उसी तरह जैसे वरुण अरोड़ा टैटू और पियर्सिंग के उद्योग में लाए थे। उत्तम नगर, नई दिल्ली में स्थित एटिट्यूडियो टैटू स्टूडियो नामक उनका एक अनूठा स्टूडियो।
यह पूछने पर कि उन्हें क्या लगता है कि एटिट्यूडियो टैटू स्टूडियो को नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ टैटू और पियर्सिंग के लिए # 1 विकल्प बनने में मदद मिली है, वरुण अरोड़ा कहते हैं, “मेरे विश्वास के कई कारण हैं, लेकिन सबसे पहले यह ईमानदारी और वास्तविक के कारण है सेवाएं जो हम प्रदान करते हैं जो मेरे ब्रांड और स्टूडियो के मूल में हैं।
डिजाइन के साथ पियर्सिंग और टैटू गुदवाने की हमारी सेवाओं से प्यार हो सकता है, और हम अपने प्रत्येक ग्राहक को जो दर्द रहित अनुभव प्रदान करते हैं, वह हमें उद्योग में अद्वितीय बनाता है। ”
इसके अलावा, वह कहते हैं कि अपने स्टूडियो के साथ ग्राहकों के उत्कृष्ट अनुभवों के बाद समय के साथ जिस तरह की वर्ड-ऑफ-माउथ हुई है, उसने भी अपने ग्राहकों को बढ़ाया है, जिससे यह उद्योग में एक मांग वाला नाम बन गया है।

इतने कम समय में एटिट्यूडियो टैटू स्टूडियो कितनी दूर तक फला-फूला है, यह देखकर वरुण अरोड़ा को विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनका स्टूडियो बड़े पैमाने पर विकास और सफलता हासिल करेगा। ऐसा कहने के बाद, वह नहीं चाहते कि उनकी टीम उनके सम्मान पर आराम करे; इसके बजाय, प्रत्येक ग्राहक के अनुभवों को बढ़ाने के लिए दोगुने प्रयासों के साथ काम करें और उन्हें अभूतपूर्व टैटू अनुभव दें, कुछ ऐसा जो उन्हें बार-बार उनसे मिलने के लिए मजबूर महसूस कराए।
एटिट्यूडियो टैटू स्टूडियो @attitudiotattoostudio ने एक वफादार प्रशंसक, अनुयायी और ग्राहक आधार बनाया है, जो हर एक दिन केवल ऊपर की ओर देख रहा है।
उन्होंने अपनी हालिया फिल्मों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण बड़े पैमाने पर प्रशंसक प्राप्त किए हैं।
भोजपुरी फिल्म उद्योग देश में तूफान ला रहा है और इसकी अपनी फैन फॉलोइंग है जो किसी भी अन्य भारतीय फिल्म उद्योग के समान है। प्रशंसक इस स्थान की घटनाओं पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि इसमें सबसे आकर्षक सामग्री शामिल है जो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करती है।
इस शैली में बनी सभी फिल्मों के गीत, नृत्य, संवाद और लड़ाई के दृश्य एक कुल पैकेज हैं जो दर्शकों को सही पंच प्रदान करते हैं। भोजपुरी फिल्मों में अभिनेताओं का अपना सेट होता है, प्रत्येक की अपनी अनूठी विशिष्ट शैली होती है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है। लोकप्रियता के मामले में अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं रहती हैं क्योंकि उन्हें बेहतरीन फुट-टैपिंग गानों पर परफॉर्म करने को मिलता है जो आगे चलकर हंगामा मचा देते हैं।
हाल के वर्षों में अपनी पहचान बनाने वाली कई लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से रूपा मिश्रा हैं, जिन्होंने अपने लुभावने प्रदर्शन और नृत्य कौशल से दर्शकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है, जिसने उन्हें बहुत कम समय में प्रसिद्धि दिलाई है। हालांकि भोजपुरी सिनेमा क्षेत्र में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, लेकिन रूपा जैसे कुछ लोगों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के कारण अपनी अलग पहचान बनाई है जो उन्हें दूसरों से अलग करती है।
वह शायद उन कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने जीन्स वाली भाऊजी और बागी भाले सजना हमर, सांवरिया … मोहे रंग दे और हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा मलमल का जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करके दर्शकों को लुभाने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने 2013 में भोजपुरी फिल्म उद्योग में प्रवेश किया और तब से बैक-टू-बैक हिट दी हैं जो उन्हें अगले स्तर तक ले गई हैं। वह कहती हैं कि भविष्य के लिए कुछ परियोजनाएं हैं जो उनके पिछले वाले की तरह मनोरंजक होंगी, और उन्हें उम्मीद है कि उनकी भविष्य की परियोजनाएं भी उनकी पिछली रिलीज की तरह सही तरह का ध्यान आकर्षित करने में सफल होंगी।