बॉलीवुड न्यूज
प्राइम वीडियो ने प्राइम डे 2023 के मौके पर मेगा एंटरटेनमेंट की घोषणा की
प्राइम वीडियो ने प्राइम डे 2023 के मौके पर मेगा एंटरटेनमेंट की घोषणा की

Published
2 वर्ष agoon
By
न्यूज़ डेस्क
प्राइम वीडियो ने 15 और 16 जुलाई को प्राइम डे 2023 से पहले प्राइम सदस्यों के लिए सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित भारतीय, अंतरराष्ट्रीय ओरिजनल सीरीज़ और कई भाषाओं में लोकप्रिय फिल्मों की लाइन-अप की घोषणा की है | ग्राहक कई तरह के शो और मूवी देख सकते हैं| इनमें ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ अधूरा (हिन्दी), दुनिया भर में लोकप्रिय सीरीज़ टॉम क्लैन्सी के जैक रयान का अंतिम सीज़न, सुपरहीरो फिल्म वीरन (तमिल) और पारिवारिक फ़िल्म अन्नी मांची सकुनामुले (तेलुगु) शामिल हैं|
प्राइम वीडियो पर प्राइम डे की धूम तमन्ना भाटिया स्टारर जी करदा (हिंदी) के साथ शुरू हो गई है| इस सीरीज़ में प्यार और मित्रता की जटिलताओं का सुंदरता से परिचय दिया गया है| साथ ही, टीकू वेड्स शेरू (हिंदी) जैसी ड्रामा मूवी भी दिखाई जा रही हैं| इसके अलावा, विश्व स्तर पर लोकप्रिय पोन्नियिन सेलवन 2 का हिंदी संस्करण और दिलचस्प तेलगू पारिवारिक फ़िल्म अन्नी मांची सकुनामुले पहले से ही प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है|
प्राइम डे से पहले हॉरर सीरीज़ अधूरा (हिंदी) का प्रीमियर भी देखा जा सकता है जो कई चौंकाने और आश्चर्य कर देने वाली घटनाओं का वादा करता है| और स्वीट करम कॉफ़ी (तमिल) – इस सीरीज़ में तीन अलग-अलग महिलाओं की अविस्मरणीय यात्रा को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है| प्राइम डे की धूम यहीं समाप्त नहीं होती है, क्योंकि ग्राहकों को सुपरहीरो फिल्म वीरन (तमिल) और हॉस्टल डेज़, हिट यंग एडल्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ के तेलुगु रूपांतरण का प्रीमियर देखने का आनंद मिलेगा| #PrimeDay is back – July 15th & 16th
get ready to #DiscoverJoy with these immersive stories and more 💙 pic.twitter.com/5fRAXUbZCK— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 28, 2023
मनोरंजन को और भी ऊंचाई पर लेकर जाते हुए, प्राइम वीडियो पर टॉम क्लैंसी के जैक रायन की वैश्विक चर्चित मूल सीरीज़ का अंतिम सीजन, हिट ओरिजनल सीरीज़ ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ का दूसरा सीजन, प्रशंसित फिल्म ‘बाबिलॉन’ और ऐक्शन थ्रिलर ‘कांदहार’ (पहले ही स्ट्रीम किया जा रहा है) का प्रीमियर होगा, जिससे ग्राहकों को भारतीय कंटेंट के अलावा विदेशी कंटेंट का सबसे बढ़िया कलेक्शन मिलेगा|
इतना ही नहीं, अगर प्राइम सदस्य प्राइम वीडियो चैनल्स पर उपलब्ध 18 लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में से ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो वे 50% तक की छूट पा सकते हैं| इनमें Lionsgate Play, discovery+, Eros Now, Stingray All Good Vibes, Curiosity Stream, AMC+, ManoramaMAX, VR OTT, hoichoi, MUBI, Docubay, Shorts TV, iWonder, Animax+GEM, My Zen TV, Acorn TV, Museum TV और Nammaflix शामिल हैं| प्राइम वीडियो चैनल्स के साथ, प्राइम सदस्यों को और भी अधिक शो और फिल्में देखने का मौका मिलता है| इन 18 ओटीटी सेवाओं में IMDb’s X-Ray, ऑफ़लाइन देखने के लिए वॉचलिस्ट और डाउनलोड लाइब्रेरी जैसी सभी प्राइम वीडियो सुविधाओं का इस्तेमाल करने के दैरान लॉगिन और बिलिंग से जुड़ी समस्या नहीं होती|
एक के बाद एक होंगी कई बेहतरीन फिल्मे और सिरिज प्रदर्शित:
- जी करदा
Language – Hindi
Launch- 15th जून - कांदहार
Language – English
Launch – 16 जून - अन्नी मांची सकुनामुले
Language – Telugu
Launch – 17 जून - टीकू वेड्स शेरू
Language – Hindi
Launch – 23 जून - पोन्नियिन सेलवन 2
Language – Hindi
Launch – 23 जून - जैक रायन
Language – English
Launch – 30 जून - वीरन
Language – Tamil
Launch – 30 जून - ‘बाबिलॉन’
Language – English
Launch – 5 जुलाई - स्वीट करम कॉफ़ी
Language – Tamil
Launch – 6 जुलाई - अधूरा
Language – Hindi
Launch – 7 जुलाई - हॉस्टल डेज़
Language – Telugu
Launch – 13 जुलाई - द समर आई टर्न्ड प्रिटी
Language – English
Launch – 14 जुलाई
You may like
बॉलीवुड न्यूज
‘मुंबई ग्लोबल’ का २२वां पुरस्कार सम्मान समारोह ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ सफलतापूर्वक संपन्न

Published
7 महीना agoon
दिसम्बर 9, 2024By
न्यूज़ डेस्क
मुंबई ग्लोबल द्वारा आयोजित २२वें पुरस्कार/ सम्मान समारोह में ‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ गत् दिनों मुक्ति कल्चरल हॉल, मॉडल टाउन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर (छत्तीसगढ़) के प्रख्यात चिकित्सक, कलाकार और समाजसेवी डॉ० अजय सहाय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिजीत राणे थे। वरिष्ठ पार्श्व गायक उदित नारायण, एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार, डायरेक्टर रुमी जाफरी, एक्टर दीपक पाराशर और अर्जुमन मुग़ल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कला, विज्ञान, समाज सेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जानेवाला यह अवार्ड ‘मुंबई ग्लोबल’ पत्र समूह के प्रकाशक व संपादक राजकुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जाता है। व्यवस्था एवं आयोजन में सक्रिय रहे वरिष्ठ फ़िल्म प्रचारक, फिल्म पब्लिसिस्ट और फ़िल्म निर्माता पुनीत खरे
‘हिन्दुस्तान रत्न अवार्ड २०२४’ से सम्मानित व्यक्तियों में प्रमुख नाम हैं –
निर्देशक नीरज सहाय व आर पी शर्मा, पॉप सिंगर गोल्डकिंग बलजीत सिंह व नितिन रॉक्स, सिंगर एक्टर नितिन राजपूत, एक्टर कमाल मलिक व रवि यादव, एक्टर मॉडल रिविका मणि व काजल सोलंकी, एक्ट्रेस हिमानी पाठक, डांस डायरेक्टर नेहा कोरे, मॉडल एक्ट्रेस सना खान, लीना कपूर, पूजा पांडेय, स्वागता बोस तथा मॉडल बिजनेस वूमन ज़ाहिरा शेख व रेणुका चौगले तथा बिजनेस वूमन व अभिनेत्री सुनीता बावा। इनके अतिरिक्त अंक ज्योतिष विशेषज्ञा रवीन्दर के कौर और बाल कलाकार ध्रुव राज चंद्रन।
इनके अलावा फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती व रितु गोयल तथा हिन्दुस्तानी रत्न अवार्ड की ब्रांड एम्बेसडर प्रह्वि पाठक के नाम भी शुमार हैं। कुछ अन्य लोग जो सम्मानित हुए, उनमें प्रमुख हैं -+ मोहन शिंदे, शहनाज़ खान, लवकुश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश निर्वाण, वैष्णवी निकम और डॉ० वैभव अंढारे।
इसी मंच पर कुछ सुंदरियों को मिस एवं मिसेज का क्राउन पहनाया गया। मिस हिन्दुस्तानी गोल्ड विनर सपना सिंह बनीं। डिंपल क्वीन शिखा को मिस ग्लोबल इंडिया प्लैटिनम विनर तो प्रियंका डे को मिस ग्लोबल इंडिया डायमंड का ताज पहनाया गया। जयश्री पाटिल मिसेज ग्लोबल इंडिया चुनी गई।
रनवे मॉडल के रूप में सम्मानित युवतियों के नाम हैं – पूजा राव, अन्नू सिंह, रुखसार खान और एरम सामी।
बॉलीवुड न्यूज
Delhi Bus Trailer: दिल्ली की दिल दहला देने वाली घटना की याद दिला देगी फिल्म, एक्टर ताहिर कमाल बोले- सेंसर सर्टिफिकेट मिलने में 6 साल लग गए……………………………….

Published
7 महीना agoon
नवम्बर 24, 2024By
न्यूज़ डेस्क
मुंबई 24 नवंबर 2024 !16 दिसंबर 2012 की एक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। चलती बस में एक लड़की के साथ जिस तरीके से दरिंदगी की गई। उसने हमारे समाज को शर्मसार कर दिया। बतादें कि यह फिल्म पिछले 6 वर्षों से सेंसर में फंसी थी। अब इसे सेंसर ने पास कर दिया है।
फिल्म दिल्ली बस’ उसी घटना की याद दिलाती है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है।1 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर को देख कर निर्भया कांड की याद आ जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रात में एक कपल दिल्ली की सड़क पर
बाइक खराब हो गई है। वे दूसरे साधन की तलाश करते हैं। इसी दौरान उन्हें एक ऑटो रिक्शा वाला मिलता है, लेकिन ऑटो रिक्शा वाला ठंड का बहाना बनाकर उन्हें ले जाने से मना कर देता है। इसके बाद एक बस उन्हें खुद ही रोककर लिफ्ट देती है, जिसमें पहले से 6 लोग मौजूद रहते हैं। बस में युवती को देख वे बेकाबू हो जाते हैं, इसके बाद वो दरिंदे इस विभत्स घटना को अंजाम दे देते हैं।
शरीक मिन्हाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी के अलावा ताहिर कमाल खान ,अंजन श्रीवास्तव, आज़ाद हुसैन, दिव्या सिंह ,जावेद हैदर ,शीश खान और विक्की आहूजा की प्रमुख भूमिका है।
फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने कहा- यह फिल्म उस लड़की को श्रद्धांजलि है जो 2012 में हुए बर्बर गैंगरेप के बाद पूरे देश में निर्भया के रूप में जानी गई। इस फिल्म हम निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे। निर्भया ने अपनी जिंदगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी। हम उसे इस फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हम समाज में बदलावा लाना चाहते हैं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों और समस्याओं को उजागर करना चाहते हैं।
फिल्म में खास किरदार निभा रहे एक्टर ताहिर कमाल खान ने कहा- इस फिल्म के माध्यम से हमने सच्चाई दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी। हमने इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़ी। अब फिल्म को 6 साल के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिला है।
इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह, सह-निर्माता तारिक खान हैं। फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
बॉलीवुड न्यूज
नागा चैतन्य को जन्मदिन के अवसर पर टीम तंडेल* ने जारी किया नया पोस्टर

Published
8 महीना agoon
नवम्बर 23, 2024By
न्यूज़ डेस्क
युवा सम्राट नागा चैतन्य की फ़िल्म तंडेलइस समय चर्चा का विषय बनी हुई है,फिल्म के पहले गाने बुज्जी थल्ली के रिलीज़ होने के बाद से लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित यह गाना जल्द ही म्यूज़िक चार्ट में टॉप पर है ,तुरंत हिट हो गया। साई पल्लवी के साथ नागा चैतन्य पर फिल्माया गया यह गाना एक मधुर कृति है जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फ़िल्म के संगीतमय सफ़र के लिए एक चार्टबस्टर टोन सेट किया है।
नागा चैतन्य को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए तंडेल के निर्माताओं ने एक दमदार पोस्टर जारी किया है। अपने हाथ में एक भारी लंगर पकड़े हुए, नागा चैतन्य एक भयंकर बारिश के बीच एक जहाज़ पर खड़े नज़र आ रहे हैं, उनकी तीव्र अभिव्यक्ति और शक्तिशाली रुख़ ख़तरे और दृढ़ संकल्प की भावना को व्यक्त कर रहा है। यह विशेष एक्शन सीक्वेंस फ़िल्म के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक होने जा रहा है।
नागा चैतन्य घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ एक रॉ और खुरदुरे लुक में नज़र आ रहे हैं, और वे अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिस तरह से उन्होंने तंडेल में राजू की भूमिका निभाई है, उसे भारतीय सिनेमा में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस फ़िल्म का निर्माण बनी वास ने प्रतिष्ठित गीता आर्ट्स बैनर के तहत किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है। शमदत ने कैमरा संभाला है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तकनीशियन नवीन नूली संपादक हैं। श्रीनागेंद्र तंगला प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं।
फ़िल्म तंडेल* 7 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है और टीम इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।